ऋषिकेश: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद शुक्रवार को ऋषिकेश नगर निगम अतिक्रमण को लेकर नींद से जागा. जिसके बाद मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल के नेतृत्व में निगम की टीम ने कई प्रतिष्ठानों और भवनों के सामने से अतिक्रमण हटाया. हालांकि इस दौरान टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
मुख्य नगर आयुक्त क्युरियाल ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई थी. जिसके बाद ये मामला निगम के पास पहुंचा. त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने शुक्रवार को तिलक मार्ग पर से अतिक्रमण हटाया.
पढ़ेंः MDDA की सभी सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी, ऑफिस जाने की जरूरत नहीे होगी
मुख्य नगर आयुक्त के मुताबिक आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इस मामले में दखल देता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.