ETV Bharat / state

ऋषिकेश मेयर ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण, नियमों का उल्लंघन करने पर कटा चालान - महापौर ने बताया कि टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन

ऋषिकेश मेयर ममता ममगईं ने वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

ऋषिकेश मेयर ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण
ऋषिकेश मेयर ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 11, 2021, 7:30 PM IST

ऋषिकेश: महापौर ममता ममगईं ने वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं परखने के लिए अधिकारियों के साथ देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को टीकाकरण के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं को बनाने रखने का निर्देश दिया.

महापौर ने बताया कि टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे युवा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण करा सकें, इसके लिए निगम कर्मियों द्वारा सफेद गोल मार्क बनवाए गए हैं. इसके अलावा उनके लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था भी टैंक के द्वारा कराई गई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए शासन प्रशासन हर आवश्यक कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि वायरस के ज्यादा घातक होने की वजह से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है. इसे लगवाने के बाद ही कोरोना से लड़ाई सार्थक होगी.

पढ़ें: खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

नियमों का उल्लंघन पर कटा चालान

ऋषिकेश पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. सुबह होते ही पुलिस चौक-चौराहों पर चेकिंग करते हुए दिखाई दी. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लोगों से कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, ताकि जल्द कोरोना की चेन तोड़ी जा सके. वहीं, पुलिस ने बिना वजह घूम रहे 15 वाहनों को सीज किया है.

ऋषिकेश: महापौर ममता ममगईं ने वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं परखने के लिए अधिकारियों के साथ देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को टीकाकरण के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं को बनाने रखने का निर्देश दिया.

महापौर ने बताया कि टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे युवा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण करा सकें, इसके लिए निगम कर्मियों द्वारा सफेद गोल मार्क बनवाए गए हैं. इसके अलावा उनके लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था भी टैंक के द्वारा कराई गई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए शासन प्रशासन हर आवश्यक कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि वायरस के ज्यादा घातक होने की वजह से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है. इसे लगवाने के बाद ही कोरोना से लड़ाई सार्थक होगी.

पढ़ें: खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

नियमों का उल्लंघन पर कटा चालान

ऋषिकेश पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. सुबह होते ही पुलिस चौक-चौराहों पर चेकिंग करते हुए दिखाई दी. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लोगों से कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, ताकि जल्द कोरोना की चेन तोड़ी जा सके. वहीं, पुलिस ने बिना वजह घूम रहे 15 वाहनों को सीज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.