ऋषिकेश: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना के बाद सभी डॉक्टर एकजुट होकर विरोध में खड़े हो गए हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने भी मामले में विरोध जताया और घटना की निंदा करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एम्स में ओपीडी पूरी तरह ठप रही. जिससे मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बीते रोज ऋषिकेश एम्स में डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में हुए हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य किया था, लेकिन शुक्रवार को सभी डॉक्टरों ने एम्स परिसर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया. हमले की निंदा करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि एक ओर पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं, वहीं इस मामले में सरकार भी ठीक रवैया नहीं अपना रही है.
ये भी पढ़ेंः रघुवंशी हत्या कांडः पैरवी नहीं करने पर HC सख्त, कहा- आतंकी को मिल सकता है वकील तो हत्यारोपियों को क्यों नहीं ?
डॉक्टरों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद लगातार डॉक्टरों को धमकी दे रही हैं. ऐसे में जब तक डॉक्टरों के साथ न्याय नहीं होता है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, डॉक्टरों ने सरकार से उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ डॉक्टरों के लिए अलग से एक कड़ा कानून बनाने की मांग की. साथ ही कहा कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.