मसूरी: कोरोना लॉकडाउन के कारण सभी व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा है. वहीं क्षेत्र में रिक्शा श्रमिकों ने अपनी बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन देकर आर्थिक मदद करने की मांग की हैं. रिक्शा श्रमिक रणजीत सिंह ने कहा कि मसूरी में करीब 121 साइकिल रिक्शा श्रमिक हैं. जिनका कारोबार पर्यटक पर ही निर्धारित रहता है. ऐसे में लॉकडाउन के चलते मसूरी का पर्यटन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. जिससे रिक्शा श्रमिकों को भारी नुकसान हुआ है. कोरोना लॉकडाउन से रिक्शा चालकों पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. उनका परिवार भी परेशान है.
पढ़ें: अमेरिका की कैरोलिना यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड की बेटी ने लहराया परचम
रिक्शा श्रमिक रणजीत सिंह ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर रिक्शा चालकों की आर्थिक मदद करने का आग्रह किया गया था. उसी संदर्भ में मसूरी विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन देकर रिक्शा चालकों की आर्थिक मदद करने की मांग की गई है. जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो सके.