ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रदेश में चरम पर राजनीति, एक-दूसरे पर साधा जा रहा निशाना - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है. ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वे त्रिवेंद्र सरकार कोरोना को काबू करने में विफल साबित हुई है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच चुकी है. प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के लिए कांग्रेस ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार कोरोना को काबू करने में नाकाम साबित हुई है. कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी ने कोरी राजनीति बताया है. बीजेपी की कहना है कि कांग्रेस कोरोना को लेकर राजनीति कर रही है.

कांग्रेस ने बीजेपी के राजनीति करने वाले बयान का जवाब भी दिया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है. ऐसे में कांग्रेस राजनीति तो करेगी ही. बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए कि राज्य में इस समय कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की संख्या कितनी है. साथ ही उन्हें ये भी बताना चाहिए कि निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना संक्रमितों मरीजों के इलाज के लिए क्या इंतजाम किए गए है?

कोरोना को लेकर प्रदेश में चरम पर राजनीति.

पढ़ें- कोरोना: 19 अगस्त तक ई-पास वेबसाइट स्लॉट फुल, घनघना रहे कंट्रोल रूम के फोन

धस्माना ने कहा कि यदि निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोई संक्रमित मरीज पहुंचता है तो उसे दून अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. क्योंकि, सरकार ने निजी अस्पतालों पर कोविड मरीजों का इलाज करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े दस हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं, 136 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस राजनीती कर रही है.

कांग्रेस के आरोप का बीजेपी ने भी अपनी शैली में जवाब दिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड में ढाई से तीन लाख प्रवासियों की स्क्रीनिंग की है. इसके साथ ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किए जाने के बाद घर भेजा है. जिन प्रवासियों में कोरोना के लक्षण दिखे उनका बेहतर इलाज किया गया. लोगों ने होम आइसोलेशन की डिमांड की जिसे सरकार ने पूरा किया. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जो प्रयास किए, वो तारीफ के काबिल है.

कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में कितने डॉक्टर थे. कांग्रेस कार्यकाल में राज्यों के अस्पतालों में कितने आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध थे. कोरोना को लेकर सरकार ने कोई कोताही नहीं बरत रही है. राज्य सरकार डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना की रोकथाम में लगी हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच चुकी है. प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के लिए कांग्रेस ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार कोरोना को काबू करने में नाकाम साबित हुई है. कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी ने कोरी राजनीति बताया है. बीजेपी की कहना है कि कांग्रेस कोरोना को लेकर राजनीति कर रही है.

कांग्रेस ने बीजेपी के राजनीति करने वाले बयान का जवाब भी दिया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है. ऐसे में कांग्रेस राजनीति तो करेगी ही. बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए कि राज्य में इस समय कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की संख्या कितनी है. साथ ही उन्हें ये भी बताना चाहिए कि निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना संक्रमितों मरीजों के इलाज के लिए क्या इंतजाम किए गए है?

कोरोना को लेकर प्रदेश में चरम पर राजनीति.

पढ़ें- कोरोना: 19 अगस्त तक ई-पास वेबसाइट स्लॉट फुल, घनघना रहे कंट्रोल रूम के फोन

धस्माना ने कहा कि यदि निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोई संक्रमित मरीज पहुंचता है तो उसे दून अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. क्योंकि, सरकार ने निजी अस्पतालों पर कोविड मरीजों का इलाज करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े दस हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं, 136 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस राजनीती कर रही है.

कांग्रेस के आरोप का बीजेपी ने भी अपनी शैली में जवाब दिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड में ढाई से तीन लाख प्रवासियों की स्क्रीनिंग की है. इसके साथ ही उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किए जाने के बाद घर भेजा है. जिन प्रवासियों में कोरोना के लक्षण दिखे उनका बेहतर इलाज किया गया. लोगों ने होम आइसोलेशन की डिमांड की जिसे सरकार ने पूरा किया. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जो प्रयास किए, वो तारीफ के काबिल है.

कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में कितने डॉक्टर थे. कांग्रेस कार्यकाल में राज्यों के अस्पतालों में कितने आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध थे. कोरोना को लेकर सरकार ने कोई कोताही नहीं बरत रही है. राज्य सरकार डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना की रोकथाम में लगी हुई है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.