ETV Bharat / state

अधिकारियों संग स्पीकर की समीक्षा बैठक, योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के निर्देश - labor

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रमिकों को सुविधाओं के संबंध में श्रम विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की.

rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:16 PM IST

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रमिकों को सुविधाओं के संबंध में श्रम विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को योजनाओं का लाभ प्रत्येक श्रमिक तक पहुंचाने और ईमानदारी एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की नसीहत दी है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हितों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की है.

पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिकों को दिए जाने वाली सहायता राशि के बारे में भी जानकारी ली. इस संबंध में श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के 5900 पंजीकृत श्रमिकों को अभी तक 2 बार एक-एक हजार रुपए दिए जा चुके हैं. 1600 पंजीकृत श्रमिक ऐसे हैं, जिनका नवीनीकरण ना होने से उनको सहायता नहीं दी जा सकी है.

पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026

विधानसभा अध्यक्ष के पूछने पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि पंजीकृत होने पर प्रत्येक श्रमिक को विभाग द्वारा टूल किट, सिलाई मशीन, साइकिल दिया गया है. इसके साथ ही पेंशन स्कीम, दो बच्चों को स्कॉलरशिप, श्रमिक के निधन पर आर्थिक सहायता, बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता और गर्भवती महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

जनकल्याण की योजनाओं को विधिवत प्रचार प्रसार नहीं होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है. स्पीकर का कहना है कि जानकारी के अभाव में श्रमिक इसका लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में कैंप लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दिया है.

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रमिकों को सुविधाओं के संबंध में श्रम विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को योजनाओं का लाभ प्रत्येक श्रमिक तक पहुंचाने और ईमानदारी एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की नसीहत दी है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हितों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की है.

पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिकों को दिए जाने वाली सहायता राशि के बारे में भी जानकारी ली. इस संबंध में श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के 5900 पंजीकृत श्रमिकों को अभी तक 2 बार एक-एक हजार रुपए दिए जा चुके हैं. 1600 पंजीकृत श्रमिक ऐसे हैं, जिनका नवीनीकरण ना होने से उनको सहायता नहीं दी जा सकी है.

पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026

विधानसभा अध्यक्ष के पूछने पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि पंजीकृत होने पर प्रत्येक श्रमिक को विभाग द्वारा टूल किट, सिलाई मशीन, साइकिल दिया गया है. इसके साथ ही पेंशन स्कीम, दो बच्चों को स्कॉलरशिप, श्रमिक के निधन पर आर्थिक सहायता, बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता और गर्भवती महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

जनकल्याण की योजनाओं को विधिवत प्रचार प्रसार नहीं होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है. स्पीकर का कहना है कि जानकारी के अभाव में श्रमिक इसका लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में कैंप लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.