देहरादून: विजिलेंस की टीम ने राजस्व विभाग के सर्वे कानूनगो को पांच हजार रुपए की रिश्वते लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी कानूनगों ने एक पूर्व सैनिक से प्रॉपर्टी अभिलेखों में हुए त्रुटि सुधार करने में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आरोपी को पटेल नगर स्थित बंदोबस्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कानूनगो का नाम किशन सिंह नेगी है.
विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक पूर्व सैनिक ने शिकायत की थी, जिसमें पीड़िता ने बताया था कि बालावाला क्षेत्र में उन्होंने एक जमीन को खरीदी थी. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होने के बाद दाखिल खारिज भी उनके नाम हो चुकी थी, लेकिन किसी कारणवश अभिलेखों में त्रुटि वंश जमीन के भूखंड का रकबा किसी दूसरे नंबर के स्थान पर हो गया था. ऐसे में राजस्व विभाग पटेल नगर स्थित सर्वे कानूनगो कार्यालय में प्रार्थना-पत्र दिया गया कि जमीन के अभिलेखों में हुई लिखा पढ़ी गड़बड़ी को सुधार किया जाए.
पढ़ें- पौड़ी: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य, आरटीआई में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शिकायतकर्ता के मुताबिक, काफी दिनों तक लगातार सर्वे कानूनगो द्वारा मामले को टाला गया. बाद में कानूनगो ने इस काम के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम को की. जिसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. विजिलेंस टीम ने आरोपी की रंगे हाथों पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.