ETV Bharat / state

गणेश जोशी के लिए जनरल वीके सिंह ने मांगे वोट, मतदाताओं से की ये अपील

देहरादून में रविवार को मसूरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह ने गणेश जोशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

ganesh joshi election meeting
गणेश जोशी की चुनावी सभा
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:51 AM IST

देहरादून: गढ़ी कैंट स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में मसूरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में गणेश जोशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से दो अपील कीं. पहली ये कि अधिक से अधिक वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाएं. दूसरी यह कि अपने प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें.

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह ने कहा कि मैं गणेश जोशी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. एक पुराने फौजी के तौर पर भी उनके बारे में जितना कुछ कहूं वही कम लगता है. अपने क्षेत्र की जनता के लिए खास तौर से फौजी भाइयों के लिए काम करने का जो उनका जज्बा है, वह लड़ाकूपन मैंने बहुत कम नेताओं में देखा है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में उत्तराखंड और पिछले 7 सालों में देश में मोदी सरकार द्वारा हर एक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला दिया गया है.

भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि मैं सब कुछ सबसे अच्छा करता हूं. पर अपने क्षेत्र की जनता के लिए मैं सबसे बेहतर करने का प्रयास करता हूं. क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है कि मैं बहुत सारे कामों को करने में सफल भी होता हूं. उन्होंने कहा कि शहीदों को वापस नहीं लाया जा सकता. यह बात हर कोई जानता है. लेकिन उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, कि पूरे राज्य के प्रथम विश्व युद्ध के बाद से अब तक के शहीदों के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा आयोजित की गई.

पढ़ें: राजेश शुक्ला के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, कहा- BJP में नहीं शालीनता और इंसानियत

सैनिक कल्याण मंत्री के तौर पर, मैंने प्रयास किया कि पूरे विभाग को सैनिकों की समस्याओं के वास्तविक समाधान निकालने में लगाऊं और हमने अधिकांश ऐसे फैसले लिए हैं जिन से पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सीधा लाभ मिल रहा है. शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरियों का लाभ देने की बात हो या होनहार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सहयोग की बात हो हमने हर वो काम किया है जिससे सैनिकों के परिजनों को मदद मिले. उन्होंने वन रैंक वन पेंशन लागू करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. गणेश जोशी ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं था, मैं तो एक फौजी था, मेरे पिता भी फौजी रहे. फौज ने ही मुझे सिखाया कि देश और जनता की सेवा कैसे की जाती है. उन्होंने कहा कि राजनीति करने का काम विपक्षी नेताओं का है. मुझे जनता की सेवा करनी है. पहले भी काम करता आया हूं. आगे भी सिर्फ जनता की सेवा ही करूंगा. उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता ने यह मन बना लिया है कि वह गणेश जोशी को दोबारा लाना चाहती है.

कांग्रेस पार्टी की मसूरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी गोदावरी थापली की बहन कल्पना गुरुंग ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से गणेश जोशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.

देहरादून: गढ़ी कैंट स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में मसूरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में गणेश जोशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से दो अपील कीं. पहली ये कि अधिक से अधिक वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाएं. दूसरी यह कि अपने प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें.

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह ने कहा कि मैं गणेश जोशी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. एक पुराने फौजी के तौर पर भी उनके बारे में जितना कुछ कहूं वही कम लगता है. अपने क्षेत्र की जनता के लिए खास तौर से फौजी भाइयों के लिए काम करने का जो उनका जज्बा है, वह लड़ाकूपन मैंने बहुत कम नेताओं में देखा है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में उत्तराखंड और पिछले 7 सालों में देश में मोदी सरकार द्वारा हर एक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला दिया गया है.

भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि मैं सब कुछ सबसे अच्छा करता हूं. पर अपने क्षेत्र की जनता के लिए मैं सबसे बेहतर करने का प्रयास करता हूं. क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है कि मैं बहुत सारे कामों को करने में सफल भी होता हूं. उन्होंने कहा कि शहीदों को वापस नहीं लाया जा सकता. यह बात हर कोई जानता है. लेकिन उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, कि पूरे राज्य के प्रथम विश्व युद्ध के बाद से अब तक के शहीदों के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा आयोजित की गई.

पढ़ें: राजेश शुक्ला के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, कहा- BJP में नहीं शालीनता और इंसानियत

सैनिक कल्याण मंत्री के तौर पर, मैंने प्रयास किया कि पूरे विभाग को सैनिकों की समस्याओं के वास्तविक समाधान निकालने में लगाऊं और हमने अधिकांश ऐसे फैसले लिए हैं जिन से पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सीधा लाभ मिल रहा है. शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरियों का लाभ देने की बात हो या होनहार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सहयोग की बात हो हमने हर वो काम किया है जिससे सैनिकों के परिजनों को मदद मिले. उन्होंने वन रैंक वन पेंशन लागू करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. गणेश जोशी ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं था, मैं तो एक फौजी था, मेरे पिता भी फौजी रहे. फौज ने ही मुझे सिखाया कि देश और जनता की सेवा कैसे की जाती है. उन्होंने कहा कि राजनीति करने का काम विपक्षी नेताओं का है. मुझे जनता की सेवा करनी है. पहले भी काम करता आया हूं. आगे भी सिर्फ जनता की सेवा ही करूंगा. उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता ने यह मन बना लिया है कि वह गणेश जोशी को दोबारा लाना चाहती है.

कांग्रेस पार्टी की मसूरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी गोदावरी थापली की बहन कल्पना गुरुंग ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से गणेश जोशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.