ETV Bharat / state

देहरादून: लॉकडाउन का फायदा उठा रहे रिटेलर, बेच रहे महंगा राशन

देहरादून में आढ़ती राशन रिटेलरों को सही दामों में राशन दे रहे हैं. लेकिन, रिटेलर लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए राशन को महंगे दामों में बेचने का काम करे रहे हैं.

रिटेलर बेच रहे है महंगा राशन
रिटेलर बेच रहे है महंगा राशन
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 4:24 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. ये देखते हुए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में लोग अफरा-तफरी के बीच आवश्यक सामान खरीदने में जुट गए और जरूरत से ज्यादा राशन घरों में भर लिया. इसके कारण बाजारों में आवश्यक सामग्री की कमी हो गई, लेकिन दुकानदार इसका फायदा उठाकर तय रेट से ज्यादा कीमत पर सामान बेचने लगे हैं.

रिटेलर बेच रहे है महंगा राशन

लॉकडाउन होने के बाद जहां जनता के सामने रोजमर्रा के सामानों के लिए काफी बड़ा संकट पैदा हो गया था वहीं, आढ़तियों को भी राशन को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. लॉकडाउन की शुरुआत में आम जनता ने दहशत में आकर घरों में राशन भरने का काम शुरू कर दिया था. लॉकडाउन से पहले जहां आटे के 10 किलो के ब्रांडेड पैकेट का दाम 300 रुपये के करीब था, लेकिन लॉकडाउन के बाद 400 रुपये के आसपास पहुंच गया था. दालों की बात करें तो लॉकडाउन शुरू होने के बाद 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई थी.

वहीं, घी और तेल में भी 10 से 20 रुपये का इजाफा हो गया था. लॉकडाउन 2.0 की बात करें तो इसमें राशन के सभी सामानों में स्थिति में सुधार होते हुए दामों में कमी आई है. आढ़ती तो राशन रिटेलरों को सही दामों में राशन दे रहे हैं, लेकिन रिटेलर लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए राशन को महंगे दामों में बेचने का काम करे रहे हैं.

ये हैं रेट-

राशन आढ़तियों के दाम (प्रति किलो/लीटर) रिटेलर के दाम (प्रति किलो/लीटर)
आटा₹ 25 ₹ 30-35
अरहर दाल₹ 100 ₹ 105-120
मलका₹ 80 ₹ 85-90
चना दाल ₹ 64 ₹ 70-75
चना काला₹ 64 ₹ 70-80
उड़द छिलका₹ 105 ₹ 115-120
उड़द साबुत₹ 105 ₹ 115-120
चीनी ₹ 37 ₹ 40-43
रिफाइंड₹ 95 ₹ 100-120
राशन आढ़तियों के दाम (प्रति किलो/लीटर) रिटेलर के दाम (प्रति किलो/लीटर)
तेल₹ 100₹ 110-120
छोले₹ 80₹ 90-100
दाल मसूर₹ 72₹ 75-80
बेसन₹ 72₹ 80-90
सूजी ₹ 30₹ 40-60
मैदा₹ 30₹ 34-40


उधर, दूसरे व्यापारियों को ट्रांसपोर्टेशन कम होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे जनता काफी महंगे दामों पर राशन खरीदने को मजबूर हुई. लेकिन धीरे-धीरे जिला प्रशासन ने स्थिति को संभाला और ट्रांसपोर्टेशन में छूट दी. वर्तमान में राशन आढ़तियों को सही दाम में राशन मिल रहा है और आगे भी रिटेलरों को उचित दामों में राशन देने का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ रिटेलर और दुकानदार राशन के दामों को बढ़ाकर बेच रहे हैं. जबकि, व्यापारियों की मानें तो देहरादून में भरपूर राशन आ रहा है.

राशन आढ़ती मोहन लाल की मानें तो लॉकडाउन की शुरुआत में लोगों ने राशन घर में भरना शुरू कर दिया. इसके कारण काफी परेशानी बढ़ गई. लेकिन, धीरे-धीरे देहरादून में राशन भरपूर आने से लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

वहीं आढ़ती दिनेश ने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्टेशन सही होने के कारण अब देहरादून बाजार में राशन भरपूर आ रहा है. लॉकडाउन शुरू होने पर हमें काफी दिक्कतें आई थी. लेकिन, अब सभी आवश्यक सामानों पर दाम कंट्रोल में है.

देहरादून: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. ये देखते हुए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में लोग अफरा-तफरी के बीच आवश्यक सामान खरीदने में जुट गए और जरूरत से ज्यादा राशन घरों में भर लिया. इसके कारण बाजारों में आवश्यक सामग्री की कमी हो गई, लेकिन दुकानदार इसका फायदा उठाकर तय रेट से ज्यादा कीमत पर सामान बेचने लगे हैं.

रिटेलर बेच रहे है महंगा राशन

लॉकडाउन होने के बाद जहां जनता के सामने रोजमर्रा के सामानों के लिए काफी बड़ा संकट पैदा हो गया था वहीं, आढ़तियों को भी राशन को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. लॉकडाउन की शुरुआत में आम जनता ने दहशत में आकर घरों में राशन भरने का काम शुरू कर दिया था. लॉकडाउन से पहले जहां आटे के 10 किलो के ब्रांडेड पैकेट का दाम 300 रुपये के करीब था, लेकिन लॉकडाउन के बाद 400 रुपये के आसपास पहुंच गया था. दालों की बात करें तो लॉकडाउन शुरू होने के बाद 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई थी.

वहीं, घी और तेल में भी 10 से 20 रुपये का इजाफा हो गया था. लॉकडाउन 2.0 की बात करें तो इसमें राशन के सभी सामानों में स्थिति में सुधार होते हुए दामों में कमी आई है. आढ़ती तो राशन रिटेलरों को सही दामों में राशन दे रहे हैं, लेकिन रिटेलर लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए राशन को महंगे दामों में बेचने का काम करे रहे हैं.

ये हैं रेट-

राशन आढ़तियों के दाम (प्रति किलो/लीटर) रिटेलर के दाम (प्रति किलो/लीटर)
आटा₹ 25 ₹ 30-35
अरहर दाल₹ 100 ₹ 105-120
मलका₹ 80 ₹ 85-90
चना दाल ₹ 64 ₹ 70-75
चना काला₹ 64 ₹ 70-80
उड़द छिलका₹ 105 ₹ 115-120
उड़द साबुत₹ 105 ₹ 115-120
चीनी ₹ 37 ₹ 40-43
रिफाइंड₹ 95 ₹ 100-120
राशन आढ़तियों के दाम (प्रति किलो/लीटर) रिटेलर के दाम (प्रति किलो/लीटर)
तेल₹ 100₹ 110-120
छोले₹ 80₹ 90-100
दाल मसूर₹ 72₹ 75-80
बेसन₹ 72₹ 80-90
सूजी ₹ 30₹ 40-60
मैदा₹ 30₹ 34-40


उधर, दूसरे व्यापारियों को ट्रांसपोर्टेशन कम होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे जनता काफी महंगे दामों पर राशन खरीदने को मजबूर हुई. लेकिन धीरे-धीरे जिला प्रशासन ने स्थिति को संभाला और ट्रांसपोर्टेशन में छूट दी. वर्तमान में राशन आढ़तियों को सही दाम में राशन मिल रहा है और आगे भी रिटेलरों को उचित दामों में राशन देने का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ रिटेलर और दुकानदार राशन के दामों को बढ़ाकर बेच रहे हैं. जबकि, व्यापारियों की मानें तो देहरादून में भरपूर राशन आ रहा है.

राशन आढ़ती मोहन लाल की मानें तो लॉकडाउन की शुरुआत में लोगों ने राशन घर में भरना शुरू कर दिया. इसके कारण काफी परेशानी बढ़ गई. लेकिन, धीरे-धीरे देहरादून में राशन भरपूर आने से लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

वहीं आढ़ती दिनेश ने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्टेशन सही होने के कारण अब देहरादून बाजार में राशन भरपूर आ रहा है. लॉकडाउन शुरू होने पर हमें काफी दिक्कतें आई थी. लेकिन, अब सभी आवश्यक सामानों पर दाम कंट्रोल में है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.