ऋषिकेश: राजाजी पार्क के भीतर बने रिजॉर्ट पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं. पर्यटन के अवसर को देखते हुए होटल व्यवसायियों ने ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को देवभूमि की संस्कृति से रूबरू कराने का नया तरीका इजाद किया है. जिसके चलते उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को यहां की खूबसूरत वादियों के साथ-साथ उत्तराखंड की संस्कृति और पहाड़ी पकवानों का भी लुत्फ उठाने का अवसर प्राप्त होगा. वहीं राजाजी पार्क में स्थित वन विलास,पनांबी वैकेशंस लिमिटेड में स्टे कर रही 'मिसेज यूनिवर्स लवली और नार्थ एशिया यूनिवर्स 2018-19 स्मिता देब' ने भी उत्तराखंड की संस्कृति से भाव विभोर दिखी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की शांत वादियां पर्यटकों को खिंचती है.
बता दें कि उत्तराखंड राज्य पर्यटन की दृष्टि से सर्वोपरि साबित हुआ है. उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए देश- विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. वहीं अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल व्यवसायी अपने-अपने होटल और रिसोर्टों में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए पर्यटकों को यहां की संस्कृति से जोड़ रहे हैं. साथ ही पहाड़ी पकवान भी पर्यटकों के लिए परोस रहे हैं.
वहीं 'मिसेज यूनिवर्स लवली और एशिया यूनिवर्स 2018 -19 स्मिता देब' ने उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उत्तराखंड की शांत - वादियां पर्यटकों को खिंचती है. साथ ही स्मिता देब ने बताया कि ऋषिकेश से उनका गहरा नाता रहा है. वो अक्सर ऋषिकेश घूमने आया करती हैं उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और उसके आसपास की खूबसूरत वादियां उनको यहां हमेशा खींच लाती हैं वहीं उन्होंने कहा कि गढ़वाल की संस्कृति भी उनको खूब भाती है. गंगा को लेकर स्मिता ने कहा कि गंगा हमारी राष्ट्रीय धरोहर है सभी लोगों को मिलकर गंगा की रक्षा करनी चाहिए. साथ ही गंगा की सफाई के लिए सभी लोगों को जागरूक होकर कार्य करना चाहिए.
ये भी पढ़े: 29 अक्टूबर को यमुनोत्री धाम के कपाट हो जाएंगे बंद, यहां होंगे दर्शन
वहीं पनांबी रिसोर्ट संस्थापक नीरज गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटक शांत वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं. उत्तराखंड की संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए वो पर्यटकों को पहाड़ी पकवान परोसने का काम करेंगे. साथ ही योग और आयुर्वेदिक पंचकर्मा जैसी सुविधाएं देंगे. ताकि उत्तराखंड की संस्कृति विश्व भर में विख्यात हो और यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.