देहरादून: दून अस्पताल में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की स्थिति सामान्य हो गई है. कोरोना संक्रमित महिला की उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है. अब जल्द ही महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
बता दें बीते शनिवार की रात को एक महिला की एक निजी लैब से कोविड आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था. जहां उनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था. अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है. उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया इसके बाद से अभी तक कोई भी नया मरीज अस्पताल में कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया अस्पताल में फ्लू ओपीडी शुरू हो गई है. जहां खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है. जरूरत पड़ने पर मरीजों की इनफ्लुएंजा और कोरोना की जांच भी की जा रही है.
पढे़ं- उत्तराखंड में कोरोना से निपटने की ऐसी है तैयारी, जानिए कितना घातक है नया वेरिएंट?
डॉ अग्रवाल के मुताबिक इस मौसम में ठंडक बढ़ जाती है. ऐसे मौसम में वायरस जमते और बैठते हैं. इस तरह पॉल्यूशन भी जमता और बैठता है. इस मौसम में श्वास की बीमारी के बढ़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. अगर किसी मरीज को खांसी जुखाम बुखार की समस्या आ रही है तो चिकित्सक से परामर्श जरूर लें. गौरतलब है कि दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के स्वास्थ्य पर लगातार अस्पताल प्रबंधन अपडेट ले रहा था. अब महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसके बाद से दून अस्पताल में फिलहाल कोरोना का कोई मरीज नहीं पाया गया है.