ऋषिकेश: पुनर्वास विभाग ने सोमवार को प्रशासन और पुलिस की मदद से पशुलोक में स्थित 1100 स्क्वॉयर मीटर की भूमि का कब्जा मुक्त करा लिया है. पुनर्वास विभाग की इस भूमि पर धार्मिक स्थल की आड़ में कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था.
बता दें कि पशुलोक में टिहरी विस्थापित को बसाने के लिए भूमि दी गई थी, लेकिन उस स्थान पर पिछले दो दशकों ने कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था. ऐसे में पुनर्वास विभाग टिहरी विस्थापित को वहां भूमि आवंटित नहीं कर पा रहा था. हालांकि पुनर्वास विभाग पहले भी कई बार अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर चुका था, लेकिन कब्जाधारियों कभी भी नोटिस पर ध्यान नहीं दिया और जमीन खाली नहीं की. ऐसे में सोमवार को विभाग ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से बल पूर्वक अपनी भूमी पर कब्जा लिया.
पढ़ें- प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
इस दौरान विभाग ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा. इस बारे में पुनर्वास विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि टिहरी विस्थापितों के लिए मिली 1100 स्क्वॉयर मीटर भूमि पर कई वर्षों से किसी अन्य का कब्जा था. जिसे खाली करने के लिए नोटिस भी दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने नोटिस के बाद भी भूमि को खाली नहीं किया तो सोमवार को बल पूर्वक उन्हें ये जमीन खाली करवानी पड़ी.