देहरादूनः औली में होने जा रहे विंटर गेम्स को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विंटर गेम्स के लिए शुक्रवार यानी कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की मानें तो इस बार 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. वहीं, औली में नेचुरल बर्फ के जमे होने पर उन्होंने खुशी भी जताई है.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि औली में दो दिवसीय विंटर गेम्स आयोजित की जा रही है. जिसमें जूनियर, सीनियर और सब जूनियर कैटेगरी की कुल 30 प्रतियोगिताएं होगी. इस प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. यह प्रतियोगिता 8 और 9 फरवरी को होगी.
ये भी पढ़ेंः वैज्ञानिकों ने विकसित की मेंथा की नई प्रजाति, बढ़ेगी किसानों की आय
उन्होंने कहा कि इस बार कृत्रिम बर्फ बनाने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, प्राकृतिक रूप से औली में काफी बर्फ है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन शिरकत करेंगे.