ETV Bharat / state

30 अप्रैल तक जारी रहेगा महाकुंभ, कोरोना से बेपरवाह CM तीरथ का ट्वीट तो यही कहता है

कोरोना फैलने की तमाम शंकाओं-आशंकाओं के बावजूद हरिद्वार में चल रहा महाकुंभ जारी रहेगा. महाकुंभ 30 अप्रैल तक अपने तय समयानुसार चलता रहेगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ट्वीट से यही पता चल रहा है.

tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:27 AM IST

देहरादून: महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ और साधुओं के साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना संक्रमित होने से कयास लगाए जा रहे थे कि महाकुंभ की अवधि घटाई जा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं होगा. खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके इसके संकेत दिए हैं.

  • भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोरोना की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार ने तीनों शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न करवाए हैं। मुझे विश्वास है कि अंतिम शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट किया है कि- 'भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोरोना की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार ने तीनों शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न करवाए हैं. मुझे विश्वास है कि अंतिम शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा. श्रद्धालुओं और संतों को कुंभ के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं'.

ये भी पढ़ेंः कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू

दरअसल पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के प्रचार में उमड़ रही भारी भीड़ और महाकुंभ में साधु-संतों के सैलाब ने देश में कोरोना की विकटतम स्थिति आने का डर पैदा कर दिया है. ऐसे में अनुमान था कि महाकुंभ के तीन शाही स्नान के बाद इसे चौथे शाही स्नान जो कि 27 अप्रैल को है से पहले ही संपन्न कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है.

corona cases
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों में मिले केस.

हरिद्वार महाकुंभ में पहले शाही स्नान 11 मार्च को 32 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया था. 12 अप्रैल को दूसरे शाही स्नान पर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई थी. तीसरे शाही स्नान पर 14 अप्रैल को चौदह लाख के करीब श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

corona cases
हरिद्वार में बीते तीन दिनों में मिले केस.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना खुले में नहीं फैलता है. साथ ही कहा कि कोरोना गंगा में बह जाएगा. अब उन्होंने अंतिम शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न कराने की बात कहकर कयासों को विराम लगा दिया है.

वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 1953 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10,770 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,14,024 है. वहीं कोरोना के प्रदेश में अभीतक 1,793 लोगों की मौत हो चुकी है.

देहरादून: महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ और साधुओं के साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना संक्रमित होने से कयास लगाए जा रहे थे कि महाकुंभ की अवधि घटाई जा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं होगा. खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके इसके संकेत दिए हैं.

  • भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोरोना की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार ने तीनों शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न करवाए हैं। मुझे विश्वास है कि अंतिम शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट किया है कि- 'भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोरोना की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार ने तीनों शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न करवाए हैं. मुझे विश्वास है कि अंतिम शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा. श्रद्धालुओं और संतों को कुंभ के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं'.

ये भी पढ़ेंः कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू

दरअसल पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के प्रचार में उमड़ रही भारी भीड़ और महाकुंभ में साधु-संतों के सैलाब ने देश में कोरोना की विकटतम स्थिति आने का डर पैदा कर दिया है. ऐसे में अनुमान था कि महाकुंभ के तीन शाही स्नान के बाद इसे चौथे शाही स्नान जो कि 27 अप्रैल को है से पहले ही संपन्न कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है.

corona cases
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों में मिले केस.

हरिद्वार महाकुंभ में पहले शाही स्नान 11 मार्च को 32 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया था. 12 अप्रैल को दूसरे शाही स्नान पर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई थी. तीसरे शाही स्नान पर 14 अप्रैल को चौदह लाख के करीब श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

corona cases
हरिद्वार में बीते तीन दिनों में मिले केस.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना खुले में नहीं फैलता है. साथ ही कहा कि कोरोना गंगा में बह जाएगा. अब उन्होंने अंतिम शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न कराने की बात कहकर कयासों को विराम लगा दिया है.

वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 1953 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10,770 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,14,024 है. वहीं कोरोना के प्रदेश में अभीतक 1,793 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.