देहरादून: चार साल के लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार उत्तराखंड पुलिस में 1521 रिक्त पदों (Uttarakhand Police Recruitment ) पर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 15 मई (रविवार) से पहले चरण के लिए शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 5 जुलाई तक चलेगी. वहीं, राज्य गठन के 22 साल के बाद पहली बार पुलिस की इस भर्ती में फायर सर्विस महिला पदों (Fireman post in Uttarakhand Police reserved for women) के लिए 133 पदों को आरक्षित किया गया है. इन पदों के लिए जबरदस्त मारामारी चल रही है. गढ़वाल के 7 जिलों में 20,000 से अधिक महिला आवेदकों ने आवेदन किया है लेकिन केवल 800 महिलाओं को फीजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए चुना गया है. हालांकि, टेस्ट के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है.
महिला कैंडिडेट्स पर कुपोषण का असर: देहरादून पुलिस लाइन में गढ़वाल के सभी 7 जिलों से आवेदन करने वाली महिलाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक शुरू हो गई है. निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती के लिए इसकी वीडियोग्राफी की जा रही है. इसमें 800 महिला आवेदक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रही हैं. हालांकि, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सबसे हैरानी की बात ये सामने आ रही है कि इसमें काफी संख्या में अभ्यर्थी कुपोषण के तर्ज पर सबसे पहले नापतोल परीक्षा में शरीर के वजन कम होने और मुख्यतः लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में फेल हो रही हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा के 5 तरह के सेक्शन हैं, जिसमें सबसे पहले 11 सेकंड में 50 मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रोइंग, शटल दौड़, स्किपिंग, लॉन्ग जंप और नापतौल जैसे मापदंड को परीक्षा हो रही है.
पहले राउंड में ही बाहर हो रहीं महिलाएं: महिला फायर पदों के पहले राउंड शारीरिक मापदंड परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों का वजन कम से कम 45 किलो का नियम है. इस भर्ती प्रक्रिया में ऐसा देखा जा रहा है कि काफी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनका वजन 35 से 42 किलो मुश्किल से पहुंच रहा है, जिसके कारण वो भर्ती के पहले राउंड में ही बाहर हो रही हैं. वहीं, फिजिकल टेस्ट में लंबी कूद परीक्षा में 8 फीट से 13 फीट का मापदंड रखा गया है. अभ्यास और तैयारियों की कमी के चलते लॉन्ग जंप मानक को सही से पूरा न कर पाने के कारण इसमें भी अधिक संख्या में यहां महिला अभ्यर्थी फेल हो रही हैं.
पढ़ें- चारधाम स्पेशल: यात्रियों के सत्यापन में दिक्कत, रियलिटी चेक में दिखी सॉफ्टवेयर में खामी!
एग्जाम की हो रही वीडियोग्राफी: बता दें 133 महिला फायरमैन खाली पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में किसी तरह की कोई अनियमितता न हो, इसको देखते हुए पूरे फिजिकल एग्जाम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. देहरादून के पुलिस लाइन में गढ़वाल के अंतर्गत आने वाले 7 जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले से आवेदन करने वाले महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है.
पढ़ें- जरूरी खबर: बिना रजिस्ट्रेशन वाले चारधाम यात्री भेजे जा रहे वापस, होटल एसोसिएशन नाराज
भर्ती प्रक्रिया में वर्षों की लेटलतीफी से प्रतिस्पर्धा में मारामारी: राज्य गठन के 22 साल बाद पहली बार पुलिस फायर में 133 महिला रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा में आने वाली महिला अभ्यर्थी जहां एक तरफ भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से उत्साहित हैं. उनका कहना है कि पिछले 4 सालों से जिस तरह से इस भर्ती प्रक्रिया को लेटलतीफी कर लटकाया गया, वह राज्य के बेरोजगारों को मायूस करने वाला था. सभी को पुलिस की भर्ती का बेसब्री से इंतजार था. साल दर साल राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी का ही परिणाम है कि मात्र 133 महिला फायर पदों के लिए मात्र गढ़वाल से ही 20 हजार से अधिक आवेदक हैं.
पढ़ें- ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने जगह सील करने का दिया आदेश, CRPF करेगी सुरक्षा
भर्ती प्रक्रिया के दौरान पीने के पानी की कमी और शौचालय में असुविधा की शिकायत: पुलिस फायरमैन पद के लिए शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षा देने गढ़वाल के अलग-अलग 7 जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों से देहरादून के पुलिस लाइन में पहुंची महिला अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन तक पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया कराई जा रही है, लेकिन यहां पीने के पानी की व्यवस्था सही न होने और शौचालय बेहद गंदा होने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. इस मामले में कई बार संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया है. उधर इस मामले में ईटीवी भारत में देहरादून एसएसपी डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि पीने के पानी की व्यवस्था टैंक द्वारा कराई.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में खास रुचि नहीं ले रहे मंत्री, कोई विदेश तो कोई चुनाव में व्यस्त
पुलिस भर्ती में 1521 खाली पदों की स्थिति: बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में वर्ष 2016 के बाद 2022 में होने वाली इस सीधी भर्ती के लिए 1521 रिक्त पद अलग-अलग विंग के लिए निर्धारित है. इस सीधी भर्ती की प्रक्रिया में सिविल पुलिस (पुरुष )के लिए 785 पद हैं, जबकि आईआरबी और पीएसी (पुरुष) पद 291 हैं. वहीं, फायरमैन पुरुष के 291 पद निर्धारित हैं. पहली बार महिला फायर पदों की संख्या 133 है.
वहीं, इस पूरे फिजिकल व मेडिकल टेस्टिंग परीक्षा के लिए खुद देहरादून एसएसपी डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी पुलिस लाइन के मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं. जन्मेजय खंडूड़ी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया अगले 51 दिनों तक चलेगी. देहरादून के पुलिस लाइन में गढ़वाल के 7 जनपदों से आवेदन करने वाले 20 हजार से अधिक महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और मेडिकल को यहां पूरा किया जाएगा. फिजिकल के 5 अलग-अलग सेक्शन टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है. पिछले दो दिनों में 1600 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई है.