ETV Bharat / state

MBPG कॉलेज में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास, डोईवाला में एबीवीपी का दबदबा

कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College of Kumaon) में छात्रसंघ चुनाव में रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgadia President of MBPG College) ने इतिहास रच दिया है. रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज की अध्यक्ष (Rashmi Lamgadia President of MBPG College) बनी हैं. रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी को हराया. वहीं,डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में सभी सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है.

Etv Bharat
MBPG कॉलेज में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 3:49 PM IST

MBPG कॉलेज में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास

हल्द्वानी/डोईवाला: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgadia President of MBPG College) ने इतिहास रचा है. पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई लड़की एमबीपीजी कॉलेज की अध्यक्ष बनी है. निर्दलीय रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1294 मतों के बड़े अंतर से चुनाव हराया है. वहीं, डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में सभी सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है.

कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College of Kumaon) में अध्यक्ष पद पर रश्मि लमगड़िया ने जीत दर्ज की है. रश्मि एबीवीपी से टिकट मांग रही थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर बड़ी जीत दर्ज की. कांग्रेस और भाजपा की सियासत का गढ़ कहे जाने वाले कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में निर्दलीय का कब्जा होना दोनों दलों के लिए चिंता का विषय है. जीत के बाद समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ रश्मि का जोरदार स्वागत किया.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, DAV कॉलेज में एबीवीपी के दयाल बिष्ट जीते

नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कहा वह हमेशा छात्र हितों के लिए काम करेंगी. कॉलेज में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाएंगी. 1294 से अधिक वोटों से निर्दलीय रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को करारी शिकस्त दी. वहीं एनएसयूआई के सूरज भट्ट चंद वोटों में ही सिमट कर रह गए.

पढ़ें- Student Union Elections: कोरोना अलर्ट के बीच उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग

डोईवाला में एबीवीपी का कब्जा: शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हो गए. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी राज किरण ने 142 वोटों से एनएसयूआई के परिक्षित कुमार को हराया. महासचिव पद पर एबीवीपी के प्रशांत डोभाल ने 105 वोटों से एनएसयूआई के हिमांशु को हराया. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की साक्षी ने एनएसयूआई की मनीषा देवी को 268 वोटों से शिकस्त दी. अन्य पदों पर भी एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी रहे. निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी जीते प्रत्याशियों को शपथ दिलाई.

MBPG कॉलेज में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास

हल्द्वानी/डोईवाला: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर रश्मि लमगड़िया (Rashmi Lamgadia President of MBPG College) ने इतिहास रचा है. पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई लड़की एमबीपीजी कॉलेज की अध्यक्ष बनी है. निर्दलीय रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1294 मतों के बड़े अंतर से चुनाव हराया है. वहीं, डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में सभी सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है.

कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College of Kumaon) में अध्यक्ष पद पर रश्मि लमगड़िया ने जीत दर्ज की है. रश्मि एबीवीपी से टिकट मांग रही थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर बड़ी जीत दर्ज की. कांग्रेस और भाजपा की सियासत का गढ़ कहे जाने वाले कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में निर्दलीय का कब्जा होना दोनों दलों के लिए चिंता का विषय है. जीत के बाद समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ रश्मि का जोरदार स्वागत किया.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, DAV कॉलेज में एबीवीपी के दयाल बिष्ट जीते

नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कहा वह हमेशा छात्र हितों के लिए काम करेंगी. कॉलेज में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाएंगी. 1294 से अधिक वोटों से निर्दलीय रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को करारी शिकस्त दी. वहीं एनएसयूआई के सूरज भट्ट चंद वोटों में ही सिमट कर रह गए.

पढ़ें- Student Union Elections: कोरोना अलर्ट के बीच उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग

डोईवाला में एबीवीपी का कब्जा: शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हो गए. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी राज किरण ने 142 वोटों से एनएसयूआई के परिक्षित कुमार को हराया. महासचिव पद पर एबीवीपी के प्रशांत डोभाल ने 105 वोटों से एनएसयूआई के हिमांशु को हराया. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की साक्षी ने एनएसयूआई की मनीषा देवी को 268 वोटों से शिकस्त दी. अन्य पदों पर भी एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी रहे. निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी जीते प्रत्याशियों को शपथ दिलाई.

Last Updated : Dec 25, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.