ETV Bharat / state

रस्किन बॉन्ड की किताब 'कोकी'ज सॉन्ग' का विमोचन, देश-विदेश के प्रशंसक रहे मौजूद

रस्किन बॉन्ड ने बताया कि इस नई किताब में कोकी'ज सॉन्ग में दो बच्चों की सुंदर लघु कहानी है, जिसमें कोकी नाम की लड़की और चरवाहे सॉमी की दोस्ती को दर्शाया गया है.

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:03 PM IST

रस्किन बॉन्ड की किताब 'कोकी'ज सॉन्ग' का विमोचन

मसूरी: प्रसिद्ध लेखक पद्मश्री और पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड द्वारा लिखी गई किताब कोकी ज सॉन्ग का विमोचन किया गया. इस मौके पर उनके प्रशंसक और देश-विदेश के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन कैंब्रिज ब्रिज बुक डिपो में किया गया. इस मौके पर लोगों ने किताब खरीदी और उसमें रस्किन बॉन्ड का ऑटोग्राफ लिया.

पढ़ें- 'स्मार्ट गर्ल' बनने के लिए रुद्रपुर में जुटे कई राज्यों से आए खिलाड़ी

ETV Bharat से बात करते हुए रस्किन बॉन्ड ने बताया कि इस नई किताब में कोकी'ज सॉन्ग में दो बच्चों की सुंदर लघु कहानी है, जिसमें कोकी नाम की लड़की और चरवाहे सॉमी की दोस्ती को दर्शाया गया है. कोकी अपने दोस्त सॉमी की बांसुरी की धुन की दीवानी है. उन्होंने कहा कि कहानी में उनके द्वारा प्रकृति के अद्भुत और सुंदर नजारे को भी दर्शाने का काम किया गया है.

रस्किन बॉन्ड की किताब 'कोकी'ज सॉन्ग' का विमोचन

रस्किन बॉन्ड के प्रशंसकों ने कहा कि बच्चों के लिए किताब लिखने वाले लेखक बहुत कम हो गए हैं. रस्किन बॉन्ड लगातार बच्चों के लिए रोचक कहानियां लिख रहे हैं, जिन्हें बच्चे काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि रस्किन बॉन्ड का मसूरी में होना और उनसे मिलना एक सपने के बराबर होता है. ऐसे में रस्किन से मिलकर उनके द्वारा लिखित किताबों पर उन्हीं का ऑटोग्राफ ले कर काफी खुश हैं.

कैंब्रिज बुक डिपो के मालिक सुनील अरोड़ा ने कहा कि रस्किन बॉन्ड से मिलने के लिए सुबह से ही उनके प्रशंसक दुकान के बाहर इंतजार करते हैं. वहीं, उनकी नई किताबों के विमोचन के कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने उनकी किताबों को खरीदा और ऑटोग्राफ लिया.

मसूरी: प्रसिद्ध लेखक पद्मश्री और पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड द्वारा लिखी गई किताब कोकी ज सॉन्ग का विमोचन किया गया. इस मौके पर उनके प्रशंसक और देश-विदेश के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन कैंब्रिज ब्रिज बुक डिपो में किया गया. इस मौके पर लोगों ने किताब खरीदी और उसमें रस्किन बॉन्ड का ऑटोग्राफ लिया.

पढ़ें- 'स्मार्ट गर्ल' बनने के लिए रुद्रपुर में जुटे कई राज्यों से आए खिलाड़ी

ETV Bharat से बात करते हुए रस्किन बॉन्ड ने बताया कि इस नई किताब में कोकी'ज सॉन्ग में दो बच्चों की सुंदर लघु कहानी है, जिसमें कोकी नाम की लड़की और चरवाहे सॉमी की दोस्ती को दर्शाया गया है. कोकी अपने दोस्त सॉमी की बांसुरी की धुन की दीवानी है. उन्होंने कहा कि कहानी में उनके द्वारा प्रकृति के अद्भुत और सुंदर नजारे को भी दर्शाने का काम किया गया है.

रस्किन बॉन्ड की किताब 'कोकी'ज सॉन्ग' का विमोचन

रस्किन बॉन्ड के प्रशंसकों ने कहा कि बच्चों के लिए किताब लिखने वाले लेखक बहुत कम हो गए हैं. रस्किन बॉन्ड लगातार बच्चों के लिए रोचक कहानियां लिख रहे हैं, जिन्हें बच्चे काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि रस्किन बॉन्ड का मसूरी में होना और उनसे मिलना एक सपने के बराबर होता है. ऐसे में रस्किन से मिलकर उनके द्वारा लिखित किताबों पर उन्हीं का ऑटोग्राफ ले कर काफी खुश हैं.

कैंब्रिज बुक डिपो के मालिक सुनील अरोड़ा ने कहा कि रस्किन बॉन्ड से मिलने के लिए सुबह से ही उनके प्रशंसक दुकान के बाहर इंतजार करते हैं. वहीं, उनकी नई किताबों के विमोचन के कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने उनकी किताबों को खरीदा और ऑटोग्राफ लिया.

Intro:मसूरी में रस्किन बॉन्ड की किताब का विमोचन
रिपोर्टर सुनील सोनकर
एंकर वीओ
मसूरी में प्रसिद्ध लेखक पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड के द्वारा लिखित किताब कोकी सॉन्ग का मसूरी कैंब्रिज बुक डिपो में आयोजित कार्यक्रम में रस्किन बॉन्ड ने अपने प्रशंसकों के बीच विमोचन किया इस अवसर पर देश विदेश के सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे जिनके द्वारा रस्किन बॉन्ड की नई किताब को खरीद कर उसमें रस्किन बॉन्ड का ऑटोग्राफ लिया गया
रस्किन बांड के द्वारा ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनकी नई किताब कोकी सॉन्ग दो बच्चों की सुंदर लघु कहानी है जिसमें लड़की कोकी और चरवाहे सॉमी की दोस्ती को दर्शाया गया है वहीं कोकी सोनी की बांसुरी की धुन की दीवानी है उन्होंने कहा कि कहानी में उनके द्वारा प्रकृति के अद्भुत और सुंदर नजारे को भी दर्शाने का काम किया गया है उन्होंने बताया कि वह लगातार कई सालों से खासकर बच्चों के लिए लिख रहे हैं और उनकी कहानी बच्चों के साथ बड़े को भी पसंद आती है वहीं अब उनकी उम्र काफी हो गई है ऐसे में वह घर से कम ही बाहर निकलते हैं और कोशिश करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा लिखें उन्होंने कहा कि वह पूरी तरीके से स्वस्थ है वहीं उन्होंने आज की युवा पीढ़ी और बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करते रहे वह अपने माता पिता और शिक्षक को का हमेशा सम्मान करें


Body:रस्किन बॉन्ड के प्रशंसकों ने कहा कि रस्किन बॉन्ड को अपने बीच पाकर बहुत खुश है और वह परिवार के साथ मसूरी घूमने आए हुए थे और माल रोड में कैंब्रिज बुक डिपो पर मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड से मिलकर बहुत खुश हुए
प्रशंसकों ने कहा कि बच्चों के लिए किताब लिखने वाले लेखक बहुत कम हो गए हैं वह रस्किन बॉन्ड लगातार बच्चों के लिए इंटरेस्टिंग कहानियां लिख रहे हैं जिन्हें बच्चे काफी पसंद करते हैं उन्होंने कहा कि रस्किन बॉन्ड का मसूरी में होना और उनसे मिलना एक सपने के बराबर होता है और ऐसे में रस्किन से मिलकर उनके द्वारा लिखित किताबों पर उन्हीं का ऑटोग्राफ ले कर काफी खुश है मसूरी में आना और और रस्किन से मिलना कोई बोनस मिलने से कम नहीं है


Conclusion:कैब्रिज बुक डिपो के मालिक सुनील अरोड़ा ने कहा कि रस्किन बॉन्ड से मिलने के लिए सुबह से ही उनके प्रशंसक दुकान के बाहर इंतजार करते हैं वही उनकी नई किताबों के विमोचन के कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने उनकी किताबों को खरीदा और रस्किन बॉन्ड की ऑटोग्राफ लिया वह प्रशंषक काफी खुश दिखे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.