देहरादून: रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जहां भारत में उनके परिजन परेशान हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एसएस जयशंकर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छात्रों को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए सभी को सुरक्षित स्थान पर रखे जाने की व्यवस्था करने की बात कही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को लिखे पत्र में यूक्रेन के हालातों के चलते वहां फंसे भारतीयों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. पोखरियाल ने पत्र में लिखा कि जिस तरह से यूक्रेन में हालात खराब हो रहे हैं, उससे वहां फंसे भारतीयों में डर का माहौल है. उत्तराखंड के भी सैकड़ों बच्चे और कर्मचारी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनके परिजन बहुत ज्यादा चिंता में है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर, इन टोल फ्री नंबर पर करें फोन
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि इस तनाव को कम करने के लिए, जो भी प्रयास भारत सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं, उन प्रयासों को सार्वजनिक किया जाए. ताकि परिजनों की कुछ चिंता दूर हो सके. इसके अलावा जो लोग वहां फंसे हैं, उनके सुरक्षित स्थानों पर रहने की भी व्यवस्था भी की जाए. ताकि इस मुश्किल घड़ी में इन लोगों को राहत मिल सके.