ETV Bharat / state

अनिल बलूनी ने महंगाई के लिए कोरोना को ठहराया जिम्मेदार, कहा- थोड़ा बहुत सबको झेलना पड़ेगा - राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि आपको दुनियाभर के हिसाब से सोचना होगा. कोरोना महामारी से विश्वभर की अर्थव्यवस्था चौपट हुई. बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं जमीन पर गिर गई हैं. ऐसे वक्त में सभी को थोड़ा बहुत झेलना होगा.

मंहगाई पर अनिल बलूनी की सफाई
मंहगाई पर अनिल बलूनी की सफाई
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 4:17 PM IST

ऋषिकेश: केंद्र से लेकर राज्य तक में महंगाई के मुद्दे पर भाजपा चौतरफा घिरी नजर आ रही है. अब बीजेपी इसका जिम्मेदार कोरोना को ठहरा रही है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि कोरोना काल में सरकार को घाटा हुआ है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पा लेगी. सिर्फ राज्यसभा सांसद ही नहीं, बल्कि प्रदेश भाजपा के नेता भी बलूनी के सुर में सुर मिला रहे हैं.

महंगाई पर अनिल बलूनी की सफाई

दरअसल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड प्रवास पर हैं. अपने पैतृक गांव नकोट से लौटने के बाद वह तपोवन स्थित एक होटल में रुके हैं. अनिल बलूनी ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर आपको दुनियाभर के हिसाब से सोचना होगा. कोरोना महामारी से विश्वभर की अर्थव्यवस्था चौपट हुई. बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं जमीन पर गिर गई हैं.

ये भी पढ़ें: जोशीमठ जलप्रलयः राहत-बचाव कार्य के बीच 70 शव बरामद, ऋषि गंगा झील के प्रवाह को चौड़ा करने का प्रयास

लिहाजा, ऐसे वक्त में सभी को थोड़ा बहुत झेलना होगा. उन्होंने केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इस स्थिति को सबसे बेहतर तरीके से संभाला है. वहीं, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की हां में हां मिलायी. वहीं, भाजपा सांसद और नेताओं के बयानों से लगता है कि अभी जनता को महंगाई से शायद निजात नहीं मिलने वाली है.

ऋषिकेश: केंद्र से लेकर राज्य तक में महंगाई के मुद्दे पर भाजपा चौतरफा घिरी नजर आ रही है. अब बीजेपी इसका जिम्मेदार कोरोना को ठहरा रही है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि कोरोना काल में सरकार को घाटा हुआ है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पा लेगी. सिर्फ राज्यसभा सांसद ही नहीं, बल्कि प्रदेश भाजपा के नेता भी बलूनी के सुर में सुर मिला रहे हैं.

महंगाई पर अनिल बलूनी की सफाई

दरअसल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड प्रवास पर हैं. अपने पैतृक गांव नकोट से लौटने के बाद वह तपोवन स्थित एक होटल में रुके हैं. अनिल बलूनी ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर आपको दुनियाभर के हिसाब से सोचना होगा. कोरोना महामारी से विश्वभर की अर्थव्यवस्था चौपट हुई. बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं जमीन पर गिर गई हैं.

ये भी पढ़ें: जोशीमठ जलप्रलयः राहत-बचाव कार्य के बीच 70 शव बरामद, ऋषि गंगा झील के प्रवाह को चौड़ा करने का प्रयास

लिहाजा, ऐसे वक्त में सभी को थोड़ा बहुत झेलना होगा. उन्होंने केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इस स्थिति को सबसे बेहतर तरीके से संभाला है. वहीं, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की हां में हां मिलायी. वहीं, भाजपा सांसद और नेताओं के बयानों से लगता है कि अभी जनता को महंगाई से शायद निजात नहीं मिलने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.