ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि गोस्वामी को इंटरनेशनल रेंजर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. उन्होंने वन्य जीव और मानव संघर्ष के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है. इसकी वजह से उन्हें नामित किया गया है.
जिम कार्बेट नेशनल पार्क से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में कुल 5 बाघों को शिफ्ट किया जाना है. इनमें से एक मेल और एक फीमेल टाइगर को शिफ्ट किया जा चुका है. महेंद्र गिरि गोस्वामी को रेंज में बाघों के रखरखाव व निगरानी में अहम किरदार निभाने के साथ ही वन्यजीव मानव संघर्ष एवं वन संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के लैंडस्केप को-ऑर्डिनेटर डॉ आईपी बोपन्ना ने राजाजी निदेशक डीके सिंह को पत्र लिख यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नवंबर 2020 में विचार-विमर्श के बाद महिंद्रा गिरि को नामित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय रेंजर फेडरेशन, ग्लोबल वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन और संरक्षण सहयोगियों की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दुनियाभर के वन रेंजरों का चयन किया गया है.