ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ऋषिकेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से श्यामपुर खदरी क्षेत्र स्थित कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. इस वजह से लोग काफी परेशान हैं. वहीं लोगों ने सिंचाई विभाग और लोकनिर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. ऋषिकेश में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से श्यामपुर खदरी क्षेत्र के 50 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया. साथ ही लोगों को आवाजाही करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद भी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. यही कारण है कि आज लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'
संजीव चौहान ने बताया कि सिंचाई विभाग और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश को गई, लेकिन अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया.