मसूरी/विकासनगर/बेरीनाग: दिनभर चटक धूप के बाद राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर बल डालने का काम किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड मौसम: पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना, मैदानी इलाकों में साफ रहेगा आसमान
पहाड़ों की रानी मसूरी, चकराता, विकासनगर और पिथौरागढ़ के बेरीनाग में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि, तपती गर्मी में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर जरूर खींच दी है.
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में रविवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र में रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. तेज बारिश के कारण पौसा गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग धवस्त हो गया है, जिससे कई घरों में पानी घुस गया.
किसानों ने ओलावृष्टि की सूचना तहसील प्रशासन को दी है. बारिश ओलावृष्टि से पांखू, कोटमन्य, चैकोड़ी, उडियारी, कांडे किरौली, जाखरावत, देवीनगर, पुरानाथल, राईआगर और चैड़मन्या गावों की खेती प्रभावित हुई है.