ETV Bharat / state

उत्तराखंड में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी, पहाड़ियों पर गिरी बर्फ - देहरादून बारिश समाचार

उत्तराखंड के मौसम विभाग ने 30 मार्च की शाम से वेदर बदलने की भविष्यवाणी की थी. ठीक ऐसा ही हुआ है. उत्तराखंड में बीती देर रात से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है. खासकर पर्वतीय जिलों में रात से बारिश जारी है. ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है.

Rain and snowfall
उत्तराखंड मौसम
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:48 AM IST

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदलते हुए राज्य के जनजीवन को प्रभावित किया है. राजधानी देहरादून समेत राज्य के दूसरे जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. उधर ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट भी देखी जा रही है.

देर रात से जारी है बारिश: राजधानी देहरादून में बीती रात से ही मौसम ने अपना रुख बदलते हुए लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से बारिश का सिलसिला जारी है. बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जो आज सुबह भी जारी है. फिलहाल राजधानी देहरादून में तेज बारिश देखने को मिल रही है.

देहरादून की सड़कें हुईं जलमग्न: इसके चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी दिखाई दे रही है और इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं. बारिश का असर केवल देहरादून में ही नहीं बल्कि पहाड़ी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. कुछ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी देखने को मिली है. केदारनाथ में भी पिछले कई घंटों से बर्फबारी जारी है. इस दौरान दूसरे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 30 मार्च की शाम से मौसम लेगा अंगड़ाई, बारिश और थंडर स्टॉर्म की संभावना

मौसम विभाग ने पहले ही की थी भविष्यवाणी: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में इस तरह की बारिश दिखाई दे सकती है. राज्य भर में बारिश और कुछ जगह पर बर्फबारी के कारण तापमान भी कम हुआ है. राजधानी देहरादून में ही 5 डिग्री से ज्यादा का तापमान कम हुआ है. एक बार फिर लोगों को मौसम के बदलाव ने गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदलते हुए राज्य के जनजीवन को प्रभावित किया है. राजधानी देहरादून समेत राज्य के दूसरे जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. उधर ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट भी देखी जा रही है.

देर रात से जारी है बारिश: राजधानी देहरादून में बीती रात से ही मौसम ने अपना रुख बदलते हुए लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से बारिश का सिलसिला जारी है. बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जो आज सुबह भी जारी है. फिलहाल राजधानी देहरादून में तेज बारिश देखने को मिल रही है.

देहरादून की सड़कें हुईं जलमग्न: इसके चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी दिखाई दे रही है और इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं. बारिश का असर केवल देहरादून में ही नहीं बल्कि पहाड़ी जिलों में भी देखने को मिल रहा है. कुछ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी देखने को मिली है. केदारनाथ में भी पिछले कई घंटों से बर्फबारी जारी है. इस दौरान दूसरे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 30 मार्च की शाम से मौसम लेगा अंगड़ाई, बारिश और थंडर स्टॉर्म की संभावना

मौसम विभाग ने पहले ही की थी भविष्यवाणी: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में इस तरह की बारिश दिखाई दे सकती है. राज्य भर में बारिश और कुछ जगह पर बर्फबारी के कारण तापमान भी कम हुआ है. राजधानी देहरादून में ही 5 डिग्री से ज्यादा का तापमान कम हुआ है. एक बार फिर लोगों को मौसम के बदलाव ने गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.