देहरादून: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे बोर्ड सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठा रहा है. वहीं अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्रियों के टिकट की चेकिंग नहीं की जाएगी. बल्कि यात्रियों को चेकिंग के दौरान रेलवे से भेजे गए क्यूआर कोड को दिखाना होगा. रेलवे बोर्ड जल्द ही यह व्यवस्था काउंटर टिकटों पर भी शुरू करने जा रहा है. जिससे चेकिंग स्टाफ भी कोरोना संक्रमण से बच सके.
कोविड-19 महामारी के कारण रेलवे में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. दरअसल, रेलवे यात्रियों के टिकट के साथ-साथ परिचय पत्रों की भी जांच की जाती है. वहीं इस व्यवस्था को रेलवे ने अब बदल दिया है. अब क्यूआर कोड के जरिए यात्रियों के टिकट की चेकिंग की जाएगी. अब यात्री के मोबाइल पर कोड जनरेट करने के लिए रेलवे की ओर से लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक के जरिए यात्री अपना क्यूआर कोड जनरेट करेंगे. इसके बाद यात्रियों को रेलवे चेकिंग स्टाफ को यह कोड दिखाना होगा. स्टाफ अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन करेगा. इसके साथ ही यात्री की पूरी डिटेल स्टाफ के मोबाइल में आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM ने अपने आवास के आसपास सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों को दिया संदेश
वहीं रिजर्वेशन पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि वर्तमान में क्यूआर कोड ऑनलाइन टिकटों पर चेक किया जा है. जल्द ही काउंटर टिकटों पर भी इस क्यूआर कोड की सुविधा को चेकिंग के लिए शुरू किया जाएगा. क्यूआर कोड का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाना है.