देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते लोग इधर-उधर फंसे हुए हैं. ईटीवी भारत लॉकडाउन में फंसे लोगों की गुहार सरकार तक पहुंचाता रहा है. वहीं, ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. लॉकडाउन के चलते मलेशिया में फंसे चंपावत जिले के राहुल सिंह की सकुशल घर वापसी हो गई है. चंपावत जिले के रहने वाले राहुल सिंह ने बीते 17 मई को ईटीवी भारत के जरिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.
ईटीवी भारत ने अपने जिम्मेदारी को निभाते हुए राहुल की गुहार सरकार तक पहुंचाई थी. जिसके बाद दुबई में रहने वाले उत्तराखंड मूल के गिरीश पंत ने राहुल सिंह की मदद को हाथ बढ़ाया. इस दौरान गिरीश पंत मलेशिया में फंसे राहुल की घर वापसी के लिए लगातार विदेश मंत्रालय, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को पत्र भेजते थे. गिरीश पंत की मेहनत की वजह से बीते 9 जून को राहुल सिंह एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे. जहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद राहुल दिल्ली से चंपावत आएंगे.
![Rahul Singh of Champawat is stranded in Malaysia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-02-etv-bharat-impact-vis-7205803_17062020161855_1706f_01812_484.jpg)
इस खबर का हुआ असर: लॉकडाउन: मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार
लॉकडाउन के चलते चंपावत जिले के राहुल सिंह मलेशिया में फंसे हुए थे. राहुल भारत वापसी के लिए कई बार भारतीय दूतावास का भी चक्कर लगा चुके थे. लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी. जिसके बाद राहुल ने ETV BHARAT के जरिए भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए दुबई के गिरीश पंत राहुल की घर वापसी के प्रयास में जुटे हुए थे. उत्तराखंड मूल के गिरीश पंत दुबई में नौकरी करते हैं और वहां फंसे भारतीयों की हर संभव मदद करते हैं.