मसूरी : उत्तराखंड राहुल प्रियंका कांग्रेस सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी गठित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता मुख्य विंग के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
उत्तराखंड राहुल प्रियंका कांग्रेस सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस में उन लोगों को दोबारा लाना है, जो कांग्रेस के मजबूत स्तंभ थे. इसके लिए देश के सभी राज्यों में संगठन कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास है कि देश को मजबूत करने के साथ विकास में अहम योगदान निभाना है. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश को लूटने के साथ ही बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रवासियों की मदद सरकार द्वारा नहीं की जा रही है, जिससे प्रवासी काफी परेशान हैं. साथ ही उन्हें रोजगार से भी नहीं जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मसूरी-देहरादून मार्ग पर यातायात शुरू, लैंड स्लाइड के चलते दो घंटे रहा बंद
उन्होंने कहा कि प्रदेश पर्यटन पर आधारित है. कोरोना काल के कारण पर्यटन व्यवसायी पूरी तरीके से प्रभावित हो गये है. वहीं, उससे जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं. सरकार को चाहिए कि सभी बेरोजगारों की आर्थिक रूप से मदद करें. उन्होंने कहा कि संगठन सड़कों पर उतरकर बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा.