ऋषिकेशः मानसून के मद्देनजर सोमवार से गंगा में राफ्टिंग बंद कर दी गई है. इस मौके पर राफ्टिंग व्यवसायियों ने गंगा में सफाई अभियान चलाते हुए विधिवत पूजा-अर्चना के बाद राफ्टिंग बंद कर दिया है. अब सितंबर से राफ्टिंग शुरू की जाएगी.
गंगा की लहरों पर अठखेलियां खेलती राफ्टें आगामी दो महीने तक नजर नहीं आएंगी. मानसून सीजन को देखते हुए सितंबर तक गंगा में राफ्टिंग के संचालन को बंद कर दिया गया है. राफ्टिंग एसोसिएशन ने राफ्टिंग के सभी फिनिशिंग और स्टार्टिंग प्वाइंट पर सफाई अभियान चलाया.
ये भी पढ़ेंः मौसम बदलते ही 'डराने' लगा डायरिया और संक्रामक रोग, डॉक्टरों ने बचाव के दिए ये टिप्स
राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि मानसून सीजन में दो महीने के लिए राफ्टिंग को बंद कर दिया जाता है. बरसात में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ जाता है. जिस कारण राफ्टिंग नहीं किया जा सकता है.
दिनेश भट्ट ने बताया कि बीते साल एक सितंबर से 30 जून तक राफ्टिंग का व्यवसाय चला. प्रदेश में चुनाव के चलते इस बार राफ्टिंग का व्यवसाय काफी मंद रहा. उन्होंने बताया इस साल 2 लाख से ज्यादा पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचे हैं. साथ ही बताया कि आगामी एक सितंबर से फिर से राफ्टिंग शुरू हो जाएगी.