देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर रविवार को राजधानी देहरादून में साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया गया है. इसके बावजूद लंबे समय से हर रविवार को जहां एक ओर शहर की सभी जरूरी चीजों की दुकानें पूरी तरह बंद रहती हैं, तो वहीं दूसरी ओर मसूरी रोड पर मौजूद सभी मैगी प्वाइंट पूरी तरह खुले रहते हैं. ऐसे में रविवार यानी साप्ताहिक बंदी के दिन मैगी प्वाइंट के खोलने को लेकर स्थानीय व्यापारियों की ओर से आपत्ति जताई जा रही है.
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की रोकथाम में अपना सहयोग देते हुए सभी स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानों को रविवार के दिन बंद रखते हैं. लेकिन मसूरी डाइवर्जन के पास मौजूद सभी मैगी प्वाइंट रविवार के दिन भी धड़ल्ले से खोले जा रहे हैं. इसका संज्ञान शासन-प्रशासन को लेना चाहिए. अगर इसी तरह हर रविवार मैगी प्वाइंट खुलते रहे और यहां लोगों की भीड़ उमड़ती रही तो कोरोना संक्रमण को रोक पाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगा.
पढ़ें: 2022 चुनावी दंगल: प्रदेश में AAP ने झोंकी ताकत, जोर आजमाइश के लिए तैयार
साप्ताहिक बंदी के दिन मैगी प्वाइंट के खोले जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी निकिता खंडेलवाल ने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में अब तक नहीं थी. ईटीवी भारत के माध्यम से अब यह बात सामने आई है. इसलिए आने वाले रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन मैगी प्वाइंट में खुल रही दुकानों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.