ETV Bharat / state

डोईवाला की पुष्पा नेगी ने पेश की मिसाल, गाय के गोबर से तैयार कर रहीं दीये

डोईवाला के अठुरवाला की रहने वाली पुष्पा नेगी गाय के गोबर से पैसे कमा रही हैं. वो क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं. पुष्पा नेगी गाय के गोबर से दीये, गणेश जी की मूर्ति, अगरबत्ती और गोमूत्र से हैंड सैनिटाइजर बना रही हैं.

doiwala pushpa negi
doiwala pushpa negi
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:35 PM IST

डोईवाला: बेरोजगारी की मार झेल रही उत्तराखंड की जनता के लिए एक अच्छी खबर है. डोईवाला के अठुरवाला की रहने वाली पुष्पा नेगी ने स्वरोजगार शुरू कर मिसाल पेश की है. साथ ही क्षेत्र की कई महिलाओं को रोजगार भी दे रहीं है. दरअसल, पुष्पा नेगी गाय के गोबर से दीये, गणेश जी की मूर्ति, अगरबत्ती और गोमूत्र से हैंड सैनिटाइजर बनाने का काम कर रही हैं.

डेयरी चलाने वाली पुष्पा नेगी ने बताया कि उन्होंने दूध उत्पादन के साथ-साथ गोबर के प्रयोग के लिए कुछ अलग करने का मन बनाया. उन्होंने क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को रोजगार देने के लिए एकलव्य सोसायटी बनाई. अब महिलाएं गाय के गोबर से पैसे कमा रही हैं.

गाय के गोबर से दीये तैयार कर रहीं डोईवाला की पुष्पा नेगी.

पुष्पा नेगी कहती हैं कि गाय के गोबर को पूजा में शुभ माना जाता है. गोबर जीवाणु और विषाणु को खत्म करने की ताकत रखता है. गाय के गोबर से तैयार दीये को प्रयोग करने के बाद भी खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही गणेश विसर्जन पर गणेश जी की मूर्ति बनाने जा रहीं हैं. यह मूर्ति भी विसर्जन करने पर मिट्टी में मिल जायेगी और पर्यावरण को कोई हानि नहीं होगी.

पढ़ें- मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट पर हंगामा, अधर में 22 हजार कर्मचारियों का भविष्य!

एकलव्य सोसायटी की संचालक पुष्पा नेगी ने बताया कि वे जनता से भी अपील करना चाहती हैं कि दीपावली पर गाय के शुद्ध गोबर से बने दिए और मूर्ति ही खरीदें, जिससे महिलाओं को रोजगार मिले और महिलाएं भी इससे जुड़ सकेंगी.

वहीं, ट्रेनिंग ले रही प्रीति ने बताया कि महिलाओं को रोजगार की तलाश रहती है. एकलव्य सोसायटी के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिल रहा है. गाय के गोबर से कई तरह की चीजें बनाई जा रही हैं और महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.

डोईवाला: बेरोजगारी की मार झेल रही उत्तराखंड की जनता के लिए एक अच्छी खबर है. डोईवाला के अठुरवाला की रहने वाली पुष्पा नेगी ने स्वरोजगार शुरू कर मिसाल पेश की है. साथ ही क्षेत्र की कई महिलाओं को रोजगार भी दे रहीं है. दरअसल, पुष्पा नेगी गाय के गोबर से दीये, गणेश जी की मूर्ति, अगरबत्ती और गोमूत्र से हैंड सैनिटाइजर बनाने का काम कर रही हैं.

डेयरी चलाने वाली पुष्पा नेगी ने बताया कि उन्होंने दूध उत्पादन के साथ-साथ गोबर के प्रयोग के लिए कुछ अलग करने का मन बनाया. उन्होंने क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को रोजगार देने के लिए एकलव्य सोसायटी बनाई. अब महिलाएं गाय के गोबर से पैसे कमा रही हैं.

गाय के गोबर से दीये तैयार कर रहीं डोईवाला की पुष्पा नेगी.

पुष्पा नेगी कहती हैं कि गाय के गोबर को पूजा में शुभ माना जाता है. गोबर जीवाणु और विषाणु को खत्म करने की ताकत रखता है. गाय के गोबर से तैयार दीये को प्रयोग करने के बाद भी खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही गणेश विसर्जन पर गणेश जी की मूर्ति बनाने जा रहीं हैं. यह मूर्ति भी विसर्जन करने पर मिट्टी में मिल जायेगी और पर्यावरण को कोई हानि नहीं होगी.

पढ़ें- मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट पर हंगामा, अधर में 22 हजार कर्मचारियों का भविष्य!

एकलव्य सोसायटी की संचालक पुष्पा नेगी ने बताया कि वे जनता से भी अपील करना चाहती हैं कि दीपावली पर गाय के शुद्ध गोबर से बने दिए और मूर्ति ही खरीदें, जिससे महिलाओं को रोजगार मिले और महिलाएं भी इससे जुड़ सकेंगी.

वहीं, ट्रेनिंग ले रही प्रीति ने बताया कि महिलाओं को रोजगार की तलाश रहती है. एकलव्य सोसायटी के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिल रहा है. गाय के गोबर से कई तरह की चीजें बनाई जा रही हैं और महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.