ETV Bharat / state

Ankita Murder Case: पुलकित आर्य के पॉलीग्राफ टेस्ट की तारीख हुई फिक्स, 30 सवालों से खुलेंगे राज - Pulkit Arya polygraph test date fixed

अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का जल्द ही पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. बताया जा रहा है कि 1 से 3 फरवरी के बीच कभी भी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है. एसआईटी ने पुलकित आर्य के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Ankita murder case
पुलकित आर्य के पॉलीग्राफ टेस्ट की तारीख हुई निर्धारित
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 1:54 PM IST

पुलकित आर्य के पॉलीग्राफ टेस्ट की तारीख हुई निर्धारित

देहरादून: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का 1 से 3 फरवरी के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट का स्लॉट विशेषज्ञों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आरोपी का नार्को टेस्ट किया जाना है. इसके लिए पुलिस पहले ही सवालों की लिस्ट तैयार कर चुकी है.

पुलकित से नार्को टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है. इसमें पुलकित के बताए प्रश्नों के अलावा पुलिस के भी कुछ सवाल शामिल होंगे. इनकी संख्या 30 के आसपास बताई जा रही है. पिछले दिनों न्यायालय ने पुलकित के नार्को टेस्ट के लिए अनुमति दी थी. अंकिता हत्याकांड में कई सवालों की गुत्थी नार्को टेस्ट से ही सुलझनी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण वीआईपी का नाम और पुलकित का मुख्य मोबाइल कहां है, इसको लेकर जानकारी जुटाई जानी है. दिसंबर 2022 में एसआईटी ने न्यायालय में नार्को टेस्ट कराने के लिए अर्जी दी थी.
पढ़ें- अंकिता भंडारी केस: तीनों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट! मिल सकते हैं नए सबूत

एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि केंद्रीय फॉरेंसिक लैब ने 1 से 3 फरवरी के बीच का समय दिया है. इन तीनों दिनों में जिस वक्त भी विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे तभी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड में अब खुलेंगे नए राज?

क्या होता है नार्को टेस्ट: नार्को-एनालाइसिस टेस्ट (Narco Analysis Test) को ही नार्को टेस्ट कहा जाता है. आपराधिक मामलों की जांच-पड़ताल में इस परीक्षण की मदद ली जाती है. नार्को टेस्ट एक डिसेप्शन डिटेक्शन टेस्ट (Deception Detection Test) है, जिस कैटेगरी में पॉलीग्राफ और ब्रेन-मैपिंग टेस्ट भी आते हैं. अपराध से जुड़ी सच्चाई और सबूतों को ढूंढने में नार्को परीक्षण काफी मदद कर सकता है.

वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सबसे पहले 2002 में गुजरात गोधरा कांड के आरोपियों का किया गया था. उसके बाद कई मामलों में और दिल्ली निर्भया कांड में भी आरोपियों का नार्को टेस्ट किया गया था. चंद्रशेखर ने कहा यह जरूरी नहीं कि नार्को टेस्ट रिपोर्ट को अदालत मान ले, इसमें कोई बाध्यता नहीं है.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: 300 पन्नों की चार्जशीट हुई तैयार

बता दें कि पौड़ी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गंगा भोगपुर गांव में स्थित वनंत्रा रिसोर्ट (Vanantra Resort) में कार्य करती थी. जो ऋषिकेश के पास 18 सितंबर को रहस्यमयी तरीके से गुमशुदा हो गई. जिसके बाद 6 दिन बाद 19 वर्षीय अंकिता का शव चीला बैराज में मिला. मामले में पुलिस ने आरोपी पुलकित, सौरभ और अंकित को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jan 25, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.