ऋषिकेश: रायवाला में प्रतीत नगर को जोड़ने वाले मार्ग के खस्ताहाल होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सेना के जवानों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार सड़क को दुरुस्त करने की मांग की जा चुकी है. मगर विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. आलम यह है कि 2018 में निविदा के बाद भी अभी तक इस पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिसके कारण बुधवार को ग्रामीणों के साथ कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि अगर फरवरी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो वह रायवाला प्रतीत नगर में ही धरना देना शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो वे इसके लिए जनता के साथ मिलकर आमरण अनशन भी करेंगे.
![Protests due to poor road condition in Pratitnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-02-congressmen-raging-over-the-decaying-road-vis-uk10005_27012021170315_2701f_1611747195_148.jpg)
पढ़ें- 72वां गणतंत्र दिवस: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, सीएम ने भी फहराया तिरंगा
बता दें रायवाला प्रतीत नगर को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों के साथ ही कैंट में रहने वाले जवानों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लंबे समय से लोग इसके लिए मांग कर रहे थे. मगर अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ. रायवाला प्रतीत नगर सड़क बनाने की निविदा साल 2018 में हो गई थी. लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कार्य नहीं हुआ है. यही कारण है कि लोगों में इसे लेकर गुस्सा है.