डोईवाला/रुड़की: नारसन की उत्तम शुगर मिल के बाहर किसान और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और मिल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. किसानों का आरोप है कि मिल कमियां निकाल कर गन्ना वापस कर रहा है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है.
बता दें कि उत्तम शुगर मिल में कुछ दिनों पहले ही पेराई सत्र शुरू हुआ. इसी दौरान मंगलवार को एक किसान गन्ना लेकर मिल पहुंचा. घंटों लाइन में लगे रहने के बाद जब उसका नंबर आया तो मिलकर्मियों ने गन्ने की जड़ को काला बताकर गन्ना लेने से मना कर दिया. जिसके बाद किसान ने पूरे मामले की सूचना भारतीय किसान यूनियन को दी. जिसके बाद किसानों और बीकेयू कार्यकर्ताओं ने मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया.
डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र में परिवर्तन
डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र की तिथि में परिवर्तन हुआ है. अब 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर से पेराई सत्र शुरू होगा. 20 नवंबर को शुगर मिल के ब्वॉयलर की पूजा-अर्चना की जाएगी. अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि 20 नवंबर को शुगर मिल के ब्वॉयलर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अग्नि दी जाएगी और 25 नवंबर को विधिवत पूजा अर्चना के बाद गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी. गन्ना पेराई सत्र में विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आने की संभावना भी जताई जा रही है.