ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस में नए 10 इंस्पेक्टर सहित 19 कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा, यहां देखें लिस्ट - Promotion in Uttarakhand Police Department

उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में 10 सब-इंस्पेक्टरों को PAC प्लाटून कमांडर और एलआईयू से पदोन्नति देकर सिविल इंस्पेक्टर बनाया गया है. 8 उपनिरीक्षकों को सशस्त्र बल व यातायात और पीएसी का प्लाटून कमांडर से दलनायक में प्रमोशन दिया गया है.

Uttarakhand Police Department
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में सिविल पुलिस, LIU और PAC में तैनात सब-इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है. 10 सब-इंस्पेक्टरों को PAC प्लाटून कमांडर और एलआईयू से पदोन्नति देकर सिविल इंस्पेक्टर बनाया गया है. जबकि 8 उपनिरीक्षकों को सशस्त्र बल व यातायात और पीएसी का प्लाटून कमांडर से दलनायक में प्रमोशन किया गया है. वहीं एक सिविल दारोगा को LIU सब-इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी गई है.

बता दें कि लंबे समय से पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ नहीं हो पाया था. पूर्व में पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन की राह को आसान करने के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्मिक अनुभाग की समीक्षा बैठक ली गई थी. इस दौरान विभागीय प्रमोशन में आने वाली तमाम बाधाओं को खत्म करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था, जिसके बाद अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.

सिविल पुलिस में इंस्पेक्टर प्रमोशन पुलिस कर्मी

1-अशोक कुमार-पिथौरागढ़
2-सदानन्द-हरिद्वार
3- त्रिलोचन जोशी-नैनीताल
4-संजीव कुमार-नैनीताल
5-हरीश राम-पिथौरागढ़
6-वृजमोहन सिंह राना-चमोली
7-इंद्रजीत-बागेश्वर
8-राकेश कुमार-हरिद्वार
9-राकेश चन्द्र भट्ट-देहरादून
10-उमराव सिंह-चंपावत

पढ़ें-कोटद्वार: गुम हुए 55 मोबाइल पुलिस ने खोजे, मालिकों को लौटाए तो खिले चेहरे

सशस्त्र पुलिस/यातायात/ प्लाटून कमांडर से दलनायक पदोन्नति

1-ललित मोहन देवड़ी-31वीं वाहिनी पीएसी
2-आरती भट्ट-31वीं वाहिनी पीएसी
3-अनुपमा राणा-अभिसूचना मुख्यालय
4-निर्मला राणा-40 वीं वाहिनी पीएसी
5-कविन्द्र सजवाण-एसडीआरएफ वाहिनी
6-मधु रावत-40 वीं वाहिनी पीएसी
7-महिपाल सिंह-आईआरबी द्वितीय
8-कर्ण सिंह-एसडीआरएफ वाहिनी

वहीं सचिन चौहान को सचिन चौहान उपनिरीक्षक- एसपी(आर) देहरादून बनाया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में सिविल पुलिस, LIU और PAC में तैनात सब-इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है. 10 सब-इंस्पेक्टरों को PAC प्लाटून कमांडर और एलआईयू से पदोन्नति देकर सिविल इंस्पेक्टर बनाया गया है. जबकि 8 उपनिरीक्षकों को सशस्त्र बल व यातायात और पीएसी का प्लाटून कमांडर से दलनायक में प्रमोशन किया गया है. वहीं एक सिविल दारोगा को LIU सब-इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी गई है.

बता दें कि लंबे समय से पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ नहीं हो पाया था. पूर्व में पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन की राह को आसान करने के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्मिक अनुभाग की समीक्षा बैठक ली गई थी. इस दौरान विभागीय प्रमोशन में आने वाली तमाम बाधाओं को खत्म करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था, जिसके बाद अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.

सिविल पुलिस में इंस्पेक्टर प्रमोशन पुलिस कर्मी

1-अशोक कुमार-पिथौरागढ़
2-सदानन्द-हरिद्वार
3- त्रिलोचन जोशी-नैनीताल
4-संजीव कुमार-नैनीताल
5-हरीश राम-पिथौरागढ़
6-वृजमोहन सिंह राना-चमोली
7-इंद्रजीत-बागेश्वर
8-राकेश कुमार-हरिद्वार
9-राकेश चन्द्र भट्ट-देहरादून
10-उमराव सिंह-चंपावत

पढ़ें-कोटद्वार: गुम हुए 55 मोबाइल पुलिस ने खोजे, मालिकों को लौटाए तो खिले चेहरे

सशस्त्र पुलिस/यातायात/ प्लाटून कमांडर से दलनायक पदोन्नति

1-ललित मोहन देवड़ी-31वीं वाहिनी पीएसी
2-आरती भट्ट-31वीं वाहिनी पीएसी
3-अनुपमा राणा-अभिसूचना मुख्यालय
4-निर्मला राणा-40 वीं वाहिनी पीएसी
5-कविन्द्र सजवाण-एसडीआरएफ वाहिनी
6-मधु रावत-40 वीं वाहिनी पीएसी
7-महिपाल सिंह-आईआरबी द्वितीय
8-कर्ण सिंह-एसडीआरएफ वाहिनी

वहीं सचिन चौहान को सचिन चौहान उपनिरीक्षक- एसपी(आर) देहरादून बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.