डोईवाला: अठुरवाला में हर साल टिहरी की यादों को ताजा रखने के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टिहरी वासियों के लिए अपना मूल स्थान छोड़कर, दूसरी जगह जाना बेहद दुखदाई पल था. देश के विकास में उनका ये त्याग हमेशा याद किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना संक्रमित, CM तीरथ के साथ कार्यक्रम में हुए थे शामिल
पूर्व सीएम ने कहा कि सामाजिक संगठन जो टिहरी की यादों को संजोने का काम कर रहे हैं, वो तारीफ के काबिल है. उन्होंने टिहरी थोल कौथिक के आयोजक मंडल नरेश उनियाल और विजय लक्ष्मी राणा को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी.
कार्यक्रम आयोजक नरेश उनियाल ने कहा कि टिहरी वासियों ने अपना बहुत कुछ खोया है और इस दर्द को टिहरीवासी अपने सीने में दबाए बैठे हैं. उस दर्द को दूर करने और यादों को ताजा करने के लिए हर साल टिहरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.