देहरादूनः उत्तराखंड पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है. उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई है. मामले में जांच के लिए आईएएस नीरज खैरवाल को जांच अधिकारी बनाया गया है. जिसे लेकर पेयजल निगम सचिव नितेश कुमार झा ने आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के पहले भी विवाद सामने आते रहे हैं. जिससे वो चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर से उनके खिलाफ शासन को कई शिकायतें मिली हैं. इतना ही नहीं कुछ शिकायतें पीएम कार्यालय के ऑनलाइन ग्रिवेंसेंस और मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज की गई है. इन शिकायतों का शासन ने गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में बिगड़ा आम जनता का बजट, यह है वजह
वहीं, मामले में पेयजल निगम के सचिव कुमार नितेश झा की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत भजन सिंह के खिलाफ जांच बिठाई गई है. जबकि, जांच अधिकारी नीरज खैरवाल को वित्तीय और तकनीकी मामलों के लिए कोई सहायता की जरुरत होगी तो राज्य वित्त सेवा एवं नियोजन विभाग के तकनीकी अधिकारियों की सहायता ली जा सकती है. जिस पर नितेश झा ने जांच अधिकारी से एक महीने के भीतर रिपोर्ट मांगी है.