मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी के साथ ही फिल्मों गीतों की धूम रही. पहले प्रियंका मेहर ने अपने गीतों से धूम मचाई तो फिर उनके बाद हिमाचली और जौनसारी गायक विक्की चौहान ने मंच संभाला. दोनों के गीतों का नशा दर्शकों में ऐसा छाया कि कई बार भीड़ बेकाबू होती नजर आई.
प्रियंका मेहर और विक्की चौहान ने मचाई धूम: स्टार नाइट के मुख्य कलाकार विक्की चौहान ने जब मंच संभाला तो दर्शकों ने सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया. विक्की ने ढोलिया बजाई दे तू ढोलों, सही पकड़े हैं, से शुरुआत की. इसके बाद भाई री सालिये.. तेरे पतली कमरे गाची.. झुमके-झुमके.. कानो रे झुमके. गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. विक्की चौहान नीरू चाली घूमदी.. गीत पर प्रस्तुति दी जिस पर युवाओं ने जमकर डांस किया.
दर्शकों के जोश से खुश दिखे गायक: गायिका प्रियंका मेहर ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में परफॉर्म करके उनको बड़ा आनंद आया. पहली बार उनके द्वारा कार्निवल में अपने गीतों की प्रस्तुति दी गई है, जो उनके लिए यादगार है. उन्होंने कहा कि 2024 उनके लिए बहुत अच्छा साल होने वाला है. बॉलीवुड की फिल्म के लिए वह गाना गा रही हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि उनके फैंस को उनका गाना पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि 2024 में कुछ अलग गाने उनके फैंस को सुनने को मिलेंगे.
प्रियंका को पसंद हैं उत्तराखंडी गाने: प्रियंका ने कहा कि उनकी जड़ उत्तराखंड से है. वह अपनी जिंदगी में कहीं भी चली जाएं पर अपने उत्तराखंड के गीतों को कभी नहीं भूलेंगी. उन्होंने कहा कि उनको पहाड़ी गानों में डांस करने में आनंद आता है. उन्होंने कहा कि जो पुराने गाने होते थे वह टिपिकल तरीके के होते थे. कुछ लोग ही उनको सुना करते थे. परंतु अब उन्होंने उन गानों को नए अंदाज में फ्यूजन के साथ पेश किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में गायक इंदर आर्य का गाना पूरी दुनिया में मशहूर हुआ है. उसको भारत में ही नहीं विदेशों में भी सुना जा रहा है. वह चाहती हैं कि जिस तरीके से अन्य भाषाओं के गाने पूरी दुनिया में सुने जाते हैं, उसी तर्ज पर उत्तराखंड के गढ़वाली, जौनपुरी, जौनसारी और कुमाऊंनी गाने भी पूरी दुनिया में सुने जाएं.
विक्की चौहान बोले पुराने गीतों से न हो छेड़छाड़: हिमाचली गायक विक्की चौहान ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की बड़ी भीड़ के बीच अपनी प्रस्तुति देने में उनको काफी आनंद आया. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी उनके द्वारा विंटर लाइन कार्निवल में प्रस्तुति दी गई थी जो उनके लिये यादगार पल था. उन्होंने कहा कि एक कलाकार को अच्छा लगता है कि जब उनको उनके चाहने वाले बार-बार बुलाते हैं.
उन्होंने कहा कि व्यक्ति का नियम परिवर्तन है. वर्तमान बदलते परिवेश में संगीत में भी परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे पारंपरिक और पुराने गीत हैं जो संगीत की दुनिया में धरोहर माने जाते हैं. उन गीतों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार अपने गानों में बदलाव करें. नई तकनीक इस्तेमाल करें, परंतु जो पारंपरिक गाने हैं, उनसे छेड़छाड़ ना की जाए.
ये भी पढ़ें: मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में छाया इंदर आर्य के गीतों का जादू, गुलाबी शरारा की हुई बार-बार डिमांड