ETV Bharat / state

विंटर लाइन कार्निवल में छाए प्रियंका मेहर और विक्की चौहान के गीत, जमकर थिरके दर्शक - मसूरी विंटर लाइन कार्निवल

Priyanka Mehar performance at Mussoorie Winter Line Carnival विंटर लाइन कार्निवल में गीत संगीत की धूम है. शुक्रवार की शाम उत्तराखंडी लोक गायिका प्रियंका मेहर और हिमाचली गायक विक्की चौहान के नाम रही. दोनों गायकों ने ऐसा शमा बांधा कि दर्शक देर रात तक झूमते रहे. प्रियंका मेहर और विक्की चौहान से बार बार उनके गीतों की फरमाइश हो रही थी. दोनों ने दर्शकों को उत्साह पर खुशी जताई और अपने भविष्य के प्रोग्राम बताए.

Mussoorie Winter Line Carnival
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 1:03 PM IST

विंटर लाइन कार्निवल में गीतों भरी शाम

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी के साथ ही फिल्मों गीतों की धूम रही. पहले प्रियंका मेहर ने अपने गीतों से धूम मचाई तो फिर उनके बाद हिमाचली और जौनसारी गायक विक्की चौहान ने मंच संभाला. दोनों के गीतों का नशा दर्शकों में ऐसा छाया कि कई बार भीड़ बेकाबू होती नजर आई.

Winter Line Carnival
प्रियंका ने विंटर लाइन कार्निवल में शमा बांध दिया

प्रियंका मेहर और विक्की चौहान ने मचाई धूम: स्टार नाइट के मुख्य कलाकार विक्की चौहान ने जब मंच संभाला तो दर्शकों ने सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया. विक्की ने ढोलिया बजाई दे तू ढोलों, सही पकड़े हैं, से शुरुआत की. इसके बाद भाई री सालिये.. तेरे पतली कमरे गाची.. झुमके-झुमके.. कानो रे झुमके. गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. विक्की चौहान नीरू चाली घूमदी.. गीत पर प्रस्तुति दी जिस पर युवाओं ने जमकर डांस किया.

Winter Line Carnival
प्रियंका मेहर के साथ दर्शकों ने भी जुगलबंदी की

दर्शकों के जोश से खुश दिखे गायक: गायिका प्रियंका मेहर ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में परफॉर्म करके उनको बड़ा आनंद आया. पहली बार उनके द्वारा कार्निवल में अपने गीतों की प्रस्तुति दी गई है, जो उनके लिए यादगार है. उन्होंने कहा कि 2024 उनके लिए बहुत अच्छा साल होने वाला है. बॉलीवुड की फिल्म के लिए वह गाना गा रही हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि उनके फैंस को उनका गाना पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि 2024 में कुछ अलग गाने उनके फैंस को सुनने को मिलेंगे.

Winter Line Carnival
प्रियंक मेहर ने गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया

प्रियंका को पसंद हैं उत्तराखंडी गाने: प्रियंका ने कहा कि उनकी जड़ उत्तराखंड से है. वह अपनी जिंदगी में कहीं भी चली जाएं पर अपने उत्तराखंड के गीतों को कभी नहीं भूलेंगी. उन्होंने कहा कि उनको पहाड़ी गानों में डांस करने में आनंद आता है. उन्होंने कहा कि जो पुराने गाने होते थे वह टिपिकल तरीके के होते थे. कुछ लोग ही उनको सुना करते थे. परंतु अब उन्होंने उन गानों को नए अंदाज में फ्यूजन के साथ पेश किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

Winter Line Carnival
प्रियंक मेहर के अंदाज के फैन हुए दर्शक

उन्होंने कहा कि हाल ही में गायक इंदर आर्य का गाना पूरी दुनिया में मशहूर हुआ है. उसको भारत में ही नहीं विदेशों में भी सुना जा रहा है. वह चाहती हैं कि जिस तरीके से अन्य भाषाओं के गाने पूरी दुनिया में सुने जाते हैं, उसी तर्ज पर उत्तराखंड के गढ़वाली, जौनपुरी, जौनसारी और कुमाऊंनी गाने भी पूरी दुनिया में सुने जाएं.

Winter Line Carnival
विंटर लाइन कार्निवल में विक्की चौहान की परफॉर्मेंस

विक्की चौहान बोले पुराने गीतों से न हो छेड़छाड़: हिमाचली गायक विक्की चौहान ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की बड़ी भीड़ के बीच अपनी प्रस्तुति देने में उनको काफी आनंद आया. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी उनके द्वारा विंटर लाइन कार्निवल में प्रस्तुति दी गई थी जो उनके लिये यादगार पल था. उन्होंने कहा कि एक कलाकार को अच्छा लगता है कि जब उनको उनके चाहने वाले बार-बार बुलाते हैं.

Winter Line Carnival
विक्की चौहान के साथ दर्शक भी झूमे

उन्होंने कहा कि व्यक्ति का नियम परिवर्तन है. वर्तमान बदलते परिवेश में संगीत में भी परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे पारंपरिक और पुराने गीत हैं जो संगीत की दुनिया में धरोहर माने जाते हैं. उन गीतों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार अपने गानों में बदलाव करें. नई तकनीक इस्तेमाल करें, परंतु जो पारंपरिक गाने हैं, उनसे छेड़छाड़ ना की जाए.
ये भी पढ़ें: मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में छाया इंदर आर्य के गीतों का जादू, गुलाबी शरारा की हुई बार-बार डिमांड

विंटर लाइन कार्निवल में गीतों भरी शाम

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी के साथ ही फिल्मों गीतों की धूम रही. पहले प्रियंका मेहर ने अपने गीतों से धूम मचाई तो फिर उनके बाद हिमाचली और जौनसारी गायक विक्की चौहान ने मंच संभाला. दोनों के गीतों का नशा दर्शकों में ऐसा छाया कि कई बार भीड़ बेकाबू होती नजर आई.

Winter Line Carnival
प्रियंका ने विंटर लाइन कार्निवल में शमा बांध दिया

प्रियंका मेहर और विक्की चौहान ने मचाई धूम: स्टार नाइट के मुख्य कलाकार विक्की चौहान ने जब मंच संभाला तो दर्शकों ने सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया. विक्की ने ढोलिया बजाई दे तू ढोलों, सही पकड़े हैं, से शुरुआत की. इसके बाद भाई री सालिये.. तेरे पतली कमरे गाची.. झुमके-झुमके.. कानो रे झुमके. गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. विक्की चौहान नीरू चाली घूमदी.. गीत पर प्रस्तुति दी जिस पर युवाओं ने जमकर डांस किया.

Winter Line Carnival
प्रियंका मेहर के साथ दर्शकों ने भी जुगलबंदी की

दर्शकों के जोश से खुश दिखे गायक: गायिका प्रियंका मेहर ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में परफॉर्म करके उनको बड़ा आनंद आया. पहली बार उनके द्वारा कार्निवल में अपने गीतों की प्रस्तुति दी गई है, जो उनके लिए यादगार है. उन्होंने कहा कि 2024 उनके लिए बहुत अच्छा साल होने वाला है. बॉलीवुड की फिल्म के लिए वह गाना गा रही हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि उनके फैंस को उनका गाना पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि 2024 में कुछ अलग गाने उनके फैंस को सुनने को मिलेंगे.

Winter Line Carnival
प्रियंक मेहर ने गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया

प्रियंका को पसंद हैं उत्तराखंडी गाने: प्रियंका ने कहा कि उनकी जड़ उत्तराखंड से है. वह अपनी जिंदगी में कहीं भी चली जाएं पर अपने उत्तराखंड के गीतों को कभी नहीं भूलेंगी. उन्होंने कहा कि उनको पहाड़ी गानों में डांस करने में आनंद आता है. उन्होंने कहा कि जो पुराने गाने होते थे वह टिपिकल तरीके के होते थे. कुछ लोग ही उनको सुना करते थे. परंतु अब उन्होंने उन गानों को नए अंदाज में फ्यूजन के साथ पेश किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

Winter Line Carnival
प्रियंक मेहर के अंदाज के फैन हुए दर्शक

उन्होंने कहा कि हाल ही में गायक इंदर आर्य का गाना पूरी दुनिया में मशहूर हुआ है. उसको भारत में ही नहीं विदेशों में भी सुना जा रहा है. वह चाहती हैं कि जिस तरीके से अन्य भाषाओं के गाने पूरी दुनिया में सुने जाते हैं, उसी तर्ज पर उत्तराखंड के गढ़वाली, जौनपुरी, जौनसारी और कुमाऊंनी गाने भी पूरी दुनिया में सुने जाएं.

Winter Line Carnival
विंटर लाइन कार्निवल में विक्की चौहान की परफॉर्मेंस

विक्की चौहान बोले पुराने गीतों से न हो छेड़छाड़: हिमाचली गायक विक्की चौहान ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की बड़ी भीड़ के बीच अपनी प्रस्तुति देने में उनको काफी आनंद आया. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी उनके द्वारा विंटर लाइन कार्निवल में प्रस्तुति दी गई थी जो उनके लिये यादगार पल था. उन्होंने कहा कि एक कलाकार को अच्छा लगता है कि जब उनको उनके चाहने वाले बार-बार बुलाते हैं.

Winter Line Carnival
विक्की चौहान के साथ दर्शक भी झूमे

उन्होंने कहा कि व्यक्ति का नियम परिवर्तन है. वर्तमान बदलते परिवेश में संगीत में भी परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे पारंपरिक और पुराने गीत हैं जो संगीत की दुनिया में धरोहर माने जाते हैं. उन गीतों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार अपने गानों में बदलाव करें. नई तकनीक इस्तेमाल करें, परंतु जो पारंपरिक गाने हैं, उनसे छेड़छाड़ ना की जाए.
ये भी पढ़ें: मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में छाया इंदर आर्य के गीतों का जादू, गुलाबी शरारा की हुई बार-बार डिमांड

Last Updated : Dec 30, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.