ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना को निजी अस्पताल लगा रहे पलीता, 2 अस्पताल सूची से बाहर

अटल आयुष्मान योजना धरातल पर मनमानी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं कुछ अस्पताल लोगों के हक पर डाका डालने के साथ सरकार को भी चूना लगा रहे हैं. मामले पर अपर निदेशक अटल आयुष्मान की मानें तो कुछ अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सूची से हटा दिया गया है, जबकि फर्जीवाड़ा होने के चलते 10 अस्पतालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

आयुष्मान योजना को निजी अस्पताल लगा रहे हैं जमकर पलीता
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:12 AM IST

देहरादूनः केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अटल आयुष्मान योजना धरातल पर खरा नहीं उतर पा रही है. इस योजना को निजी अस्पताल और डॉक्टर जमकर पलीता लगा रहे हैं. योजना के जरिए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा करने वाले 12 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें 52 लाख रुपये का भुगतान सरकार कर चुकी है, जबकि 52 लाख रुपये का भुगतान बाकी है. वहीं, मनमानी करने वाले दो अस्पतालों को सूचीबद्धता से बाहर कर दिया है. अन्य 10 अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जानकारी देते अटल आयुष्मान योजना के अपर निदेशक अभिषेक त्रिपाठी.


दरअसल, केंद्र सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के जरिए लोगों को 5 लाख का मुफ्त इलाज उपल्बध कराने के लिए इस योजना की शुरूआत की थी, लेकिन ये धरातल पर मनमानी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं कुछ अस्पताल लोगों के हक पर डाका डालने के साथ सरकार को भी चूना लगा रहे हैं. मामले पर अपर निदेशक अटल आयुष्मान की मानें तो कुछ अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सूची से हटा दिया गया है, जबकि फर्जीवाड़ा होने के चलते 10 अस्पतालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः अवैध शिकार मामलाः 7 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, गिरफ्त से बाहर आरोपी


अटल आयुष्मान योजना के अपर निदेशक अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि मामले पर 10 अस्पतालों की ओर से जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. केंद्र सरकार ने कोई भी वर्ग और तबका इलाज से वंचित ना रहे इसके लिए अटल आयुष्मान योजना को शुरू की है, लेकिन कुछ निजी अस्पतालों के फर्जीवाड़े में शामिल होने पर लोगों का हक छीना जा रहा है. साथ ही सरकारी धन का भी दुरुपयोग हो रहा है. उधर, अभी तक फर्जीवाड़ा करने वाले निजी अस्पतालों से कोई जुर्माना नहीं लिया गया है.

देहरादूनः केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अटल आयुष्मान योजना धरातल पर खरा नहीं उतर पा रही है. इस योजना को निजी अस्पताल और डॉक्टर जमकर पलीता लगा रहे हैं. योजना के जरिए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा करने वाले 12 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें 52 लाख रुपये का भुगतान सरकार कर चुकी है, जबकि 52 लाख रुपये का भुगतान बाकी है. वहीं, मनमानी करने वाले दो अस्पतालों को सूचीबद्धता से बाहर कर दिया है. अन्य 10 अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जानकारी देते अटल आयुष्मान योजना के अपर निदेशक अभिषेक त्रिपाठी.


दरअसल, केंद्र सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के जरिए लोगों को 5 लाख का मुफ्त इलाज उपल्बध कराने के लिए इस योजना की शुरूआत की थी, लेकिन ये धरातल पर मनमानी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं कुछ अस्पताल लोगों के हक पर डाका डालने के साथ सरकार को भी चूना लगा रहे हैं. मामले पर अपर निदेशक अटल आयुष्मान की मानें तो कुछ अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सूची से हटा दिया गया है, जबकि फर्जीवाड़ा होने के चलते 10 अस्पतालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः अवैध शिकार मामलाः 7 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, गिरफ्त से बाहर आरोपी


अटल आयुष्मान योजना के अपर निदेशक अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि मामले पर 10 अस्पतालों की ओर से जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. केंद्र सरकार ने कोई भी वर्ग और तबका इलाज से वंचित ना रहे इसके लिए अटल आयुष्मान योजना को शुरू की है, लेकिन कुछ निजी अस्पतालों के फर्जीवाड़े में शामिल होने पर लोगों का हक छीना जा रहा है. साथ ही सरकारी धन का भी दुरुपयोग हो रहा है. उधर, अभी तक फर्जीवाड़ा करने वाले निजी अस्पतालों से कोई जुर्माना नहीं लिया गया है.

Intro:केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अटल आयुष्मान योजना को निजी अस्पताल और डॉक्टर पलीता लगाने में लगे हुए हैं अभी तक 12 ऐसे निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है जिन्होंने करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है जिसमें 52 लाख का भुगतान सरकार कर चुकी है जबकि 52 लाख रुपए का भुगतान अभी बाकी है, इन अस्पतालों में से दो अस्पतालों को सूचीबद्धता से बाहर कर दिया गया है। जबकि बाकी 10 अस्पतालों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।


Body:दरअसल 5 लाख का मुफ्त इलाज दिए जाने के लिए केंद्र सरकार ने अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था। लेकिन कुछ अस्पताल लोगों के हक पर डाका डालने के साथ ही सरकार को भी चूना लगाने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में अपर निदेशक अटल आयुष्मान की मानें तो अस्पतालों की कार्रवाई करते हुए सूची से हटा दिया गया है जबकि फर्जीवाड़ा होने के चलते 10 अस्पतालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं अस्पताल का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा कोई भी वर्ग कोई भी तब का इलाज से वंचित ना रहे इसके लिए अटल आयुष्मान योजना को शुरू किया गया था लेकिन कुछ निजी अस्पतालों के फर्जीवाड़े में शामिल होने पर लोगों का हक तो छीन ही रहा है साथ ही सरकारी पैसों का भी दुरुपयोग हो रहा है।

बाईट-अभिषेक त्रिपाठी, अपर निदेशक, अटल आयुष्मान योजना


Conclusion:गौरतलब है कि अभी तक फर्जीवाड़ा करने वाले निजी अस्पतालों से कोई पेनल्टी और कोई जुर्माना नहीं लिया गया है जबकि ₹52 का भुगतान भी अस्पतालों को कर दिया गया है और 52 लाख का भुगतान अभी बाकी है अपर निदेशक अटल आयुष्मान की माने तो अभी 10 अस्पतालों पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और इन अस्पतालों से जवाब मांगा गया है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े में सरकारी पैसों का दुरुपयोग तो हुआ ही है , साथ ही इस फर्जीवाड़े ने लोगों के हक पर डाका भी डाला है।

नोट- कृपया अभिषेक त्रिपाठी की बाइट मेल से उठाने का कष्ट करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.