देहरादून: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर डिबेट में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को घेरने का काम किया है. उनका कहना है कि दोनों ही पार्टियां नूरा कुश्ती में मगन हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है और त्रिवेंद्र सरकार ने बीते 4 सालों में सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिस पर सरकार कोई भी उपलब्धियां गिना सके. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता उत्तराखंड का दौरा कर ले लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं होगा. प्रीतम सिंह का कहना है दोनों पार्टियां नूरा कुश्ती करती रहें और एक-दूसरे को कुछ भी कहती रहें, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है.
पढ़ें- भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगामी 4 तारीख को केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल पर डिबेट को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर निमंत्रण दिया है. साथ ही कहा कि वे दिल्ली के कार्यों पर चर्चा के लिए शहरी विकास मंत्री को 6 जनवरी को दिल्ली आने का भी निमंत्रण दे रहे हैं.