देहरादून: जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा छह पहुंच गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून के पथरिया पीर पहुंच मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. प्रीतम सिंह ने मृतकों के परिजनों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को मौतों का जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी के अंदर सरकार की नाक के नीचे जहरीली शराब के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली और अवैध शराब का कारोबार बगैर पुलिस के संरक्षण के नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस संरक्षण में राजधानी के भीतर अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है.
प्रितम सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को निलंबित करने से बात नहीं बनने वाली. सरकार को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने रुड़की में हुए शराब कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यदि रुड़की की घटना से सरकार ने सबक लिया होता तो यह नौबत दोबारा नहीं आती. रुड़की के हुए जहरीली शराब कांड में सरकार ने जांच कमेटी बनाई थी. जिसकी रिपोर्ट पर आजतक कार्रवाई नहीं हुई.
पढे़ं- शराब कांड के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त, कहा- जल्द होगा मामले का पर्दाफाश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खुद आबकारी महकमा संभाल रहे हैं. सीएम अपने विभागों को संभालने में अक्षम साबित हुए हैं, उनके पास स्वास्थ्य और आबकारी मंत्रालय दोनों हैं. ऐसे में मौतों की जिम्मेदारी लेते हैं, उन्हें तुरंत त्यागपत्र देना चाहिए. प्रीतम सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार दस लाख रुपये के मुआवजे का एलान करे.