ETV Bharat / state

'जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता वो बने हैं प्रभारी', प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना - Rebellion in Uttarakhand Congress

कांग्रेस में नेताओं के बीच मनमुटाव और गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. अक्सर दो नेताओं के बीच की लड़ाई की वजह से कांग्रेस में दो फाड़ की स्थिति बन जाती है. ताजा मामला कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद उठे बगावत के सुर को लेकर है. विधायक प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर जमकर तीखा प्रहार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:52 PM IST

प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में मनमुटाव, गुटबाजी और अंतर्कलह की मानों जैसे परंपरा सी चल रही आ रही है. क्योंकि आए दिन कांग्रेसी नेताओं के बीच के मनमुटाव और पदाधिकारियों के खिलाफ बगावत कोई न कोई सार्वजनिक मंच पर जाहिर कर ही देता है. जिसके बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट जाती है. ताजा विवाद उत्तराखंड कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद से खड़ा हुआ है. कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची आते ही कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और तिलक राज बेहड़ ने मोर्चा खोल दिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पीसीसी की ओर से जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी. जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी में लगातार घमासान मचा हुआ है. चकराता विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले भी प्रीतम प्रदेश प्रभारी पर निशाना साध चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने देवेंद्र यादव कड़ा प्रहार किया है.

  • उत्तराखंड जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त अध्यक्षगणों को हार्दिक शुभकामनाएं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सक्रिय सहयोग से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं निवर्तमान अध्यक्षगणों का बहुत बहुत आभार, आशा करता हूं आप सभी का मार्गदर्शन पार्टी को मिलता रहेगा। pic.twitter.com/lqLqZG7Ds9

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रीतम सिंह ने कहा जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता है, वह आज हमारे प्रभारी बने हुए हैं. इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने कहा कोई भी जो दल होता है, वो सिर्फ दो चार लोगों का नहीं होता है. कांग्रेस एक बहुत बड़ा दल या राजनीतिक विचारधारा कह लीजिए, वो है. ऐसे में सब में समन्वय हो पाना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जिन लोगों के पास जिम्मेदारी है, उनका प्रयास ये होना चाहिए कि वो प्रदेश के अंदर समन्वय बनाने का काम करें. खासतौर से ये जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो प्रभारी नियुक्त किए जाते हैं, उनकी बनती है. ताकि इस तरह की स्थिति पैदा न हो.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उठाए पार्टी पर सवाल, गढ़वाल-कुमांऊ के सियासी वर्चस्व को लेकर की 'चोट'

वहीं, तिलक राज बेहड़ ने भी जिलाध्यक्षों की सूची पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने भी पार्टी नेताओं पर गढ़वाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रीतम और तिलक राज बेहड़ की बयान पर कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. कांग्रेस ने प्रीतम सिंह के बयान से किनारा करते हुए इसे उनका निजी बयान बताया है.

कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट सुजाता पॉल ने कहा लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है. यदि प्रीतम सिंह अपनी कोई बात रख रहे हैं तो, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने देवेंद्र यादव का पक्ष लेते हुए कहा सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जानते हैं कि प्रदेश प्रभारी पार्टी की मजबूती को लेकर कितनी मेहनत कर रहे हैं. चुनावों से पहले और चुनाव के दौरान देवेंद्र यादव ऑन ग्राउंड मौजूद रहे. जिन्होंने चुनाव लड़ा था, उनको मोटिवेट करने और उनकी दिक्कतों का समाधान करने के लिए देवेंद्र यादव ग्राउंड पर मौजूद रहे. इसलिए कांग्रेस की एक कार्यकर्ता होने के नाते वह उत्तराखंड के प्रभारी का सम्मान करती हैं.

वही, प्रीतम सिंह के बयान पर उत्तराखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष खंडूरी ने कन्नी काटते नजर आए. उन्होंने कहा वह अभी गढ़वाल भ्रमण से वापस लौटे हैं. ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी को लेकर क्या बयान दिया है? उन्होंने कहा कांग्रेस का एक सिस्टम है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन यह बात भी जरूरी है कि प्रीतम सिंह ने किस संदर्भ में यह कहा है, इसकी अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में मनमुटाव, गुटबाजी और अंतर्कलह की मानों जैसे परंपरा सी चल रही आ रही है. क्योंकि आए दिन कांग्रेसी नेताओं के बीच के मनमुटाव और पदाधिकारियों के खिलाफ बगावत कोई न कोई सार्वजनिक मंच पर जाहिर कर ही देता है. जिसके बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट जाती है. ताजा विवाद उत्तराखंड कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद से खड़ा हुआ है. कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची आते ही कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और तिलक राज बेहड़ ने मोर्चा खोल दिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पीसीसी की ओर से जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी. जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी में लगातार घमासान मचा हुआ है. चकराता विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले भी प्रीतम प्रदेश प्रभारी पर निशाना साध चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने देवेंद्र यादव कड़ा प्रहार किया है.

  • उत्तराखंड जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त अध्यक्षगणों को हार्दिक शुभकामनाएं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सक्रिय सहयोग से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं निवर्तमान अध्यक्षगणों का बहुत बहुत आभार, आशा करता हूं आप सभी का मार्गदर्शन पार्टी को मिलता रहेगा। pic.twitter.com/lqLqZG7Ds9

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रीतम सिंह ने कहा जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता है, वह आज हमारे प्रभारी बने हुए हैं. इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने कहा कोई भी जो दल होता है, वो सिर्फ दो चार लोगों का नहीं होता है. कांग्रेस एक बहुत बड़ा दल या राजनीतिक विचारधारा कह लीजिए, वो है. ऐसे में सब में समन्वय हो पाना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जिन लोगों के पास जिम्मेदारी है, उनका प्रयास ये होना चाहिए कि वो प्रदेश के अंदर समन्वय बनाने का काम करें. खासतौर से ये जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो प्रभारी नियुक्त किए जाते हैं, उनकी बनती है. ताकि इस तरह की स्थिति पैदा न हो.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उठाए पार्टी पर सवाल, गढ़वाल-कुमांऊ के सियासी वर्चस्व को लेकर की 'चोट'

वहीं, तिलक राज बेहड़ ने भी जिलाध्यक्षों की सूची पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने भी पार्टी नेताओं पर गढ़वाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रीतम और तिलक राज बेहड़ की बयान पर कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. कांग्रेस ने प्रीतम सिंह के बयान से किनारा करते हुए इसे उनका निजी बयान बताया है.

कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट सुजाता पॉल ने कहा लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है. यदि प्रीतम सिंह अपनी कोई बात रख रहे हैं तो, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने देवेंद्र यादव का पक्ष लेते हुए कहा सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जानते हैं कि प्रदेश प्रभारी पार्टी की मजबूती को लेकर कितनी मेहनत कर रहे हैं. चुनावों से पहले और चुनाव के दौरान देवेंद्र यादव ऑन ग्राउंड मौजूद रहे. जिन्होंने चुनाव लड़ा था, उनको मोटिवेट करने और उनकी दिक्कतों का समाधान करने के लिए देवेंद्र यादव ग्राउंड पर मौजूद रहे. इसलिए कांग्रेस की एक कार्यकर्ता होने के नाते वह उत्तराखंड के प्रभारी का सम्मान करती हैं.

वही, प्रीतम सिंह के बयान पर उत्तराखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष खंडूरी ने कन्नी काटते नजर आए. उन्होंने कहा वह अभी गढ़वाल भ्रमण से वापस लौटे हैं. ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी को लेकर क्या बयान दिया है? उन्होंने कहा कांग्रेस का एक सिस्टम है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन यह बात भी जरूरी है कि प्रीतम सिंह ने किस संदर्भ में यह कहा है, इसकी अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.