मसूरी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अपने 70 विधानसभाओं के प्रवास की शुरुआत के लिए मसूरी पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी पेट्रोल पंप से पिक्चर पैलेस चौक तक बाइक रैली निकाली. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया. वहीं, कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर के पैर भी नहीं रुके और वह भी झूमने लगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मसूरी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 70 विधानसभा में उनके और प्रदेश प्रभारी के द्वारा प्रवास किया जाना है. जिसकी शुरुआत आज मसूरी विधायक गणेश जोशी के विधानसभा से शुरू की है. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से होती है, इसीलिए उन्होंने गणेश जोशी के विधानसभा से अपने 70 विधानसभा के प्रवास की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि 2022 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनेगी. इस बार आंकड़ा 60 से पार होगा.
ये भी पढ़ें :फिल्म शूटिंग के दौरान स्कूटर से गिरे अनुपम खेर, शूटिंग में उड़ी नियमों की धज्जियां
वहीं, प्रदेश में मंत्री पद के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि गए उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. इसका अधिकार क्षेत्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का है, उनके द्वारा भी उनसे आग्रह किया गया है कि वह प्रदेश में खाली पड़े मंत्री पद को जल्द भरा जाए. वहीं, विधायकों की नाराजगी पर के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी विधायक की कोई नाराजगी नहीं है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी एकजुट है और आने वाले चुनाव के साथ पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है.