देहरादून: देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगतें श्री झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए देहरादून दरबार साहिब पहुंच गई हैं. गुरुवार को हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के अलग-अलग जगहों से भारी संख्या में श्रद्धालु देहरादून पंहुचे. विदेशों से भी श्रद्धालु लगातार देहरादून पहुंच रहे हैं.
रविवार 12 मार्च 2023 को देहरादून में होने जा रहे मशहूर पौराणिक झंडा साहिब के मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को मेले के कुशल संचालन के लिए मेला प्रबंधन समिति व संगतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारियों का जायजा लिया. गुरुवार को तक देहरादून दरबार साहिब परिसर संगतों से लगभग पूरा भर गया है. दरबार साहिब के वर्तमान व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया मेला प्रबंधन की ओर से संगतों के भोजन, ठहरने, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरी तैयारी कर दी गई है. अलग अलग जगहों से संगतें देहरादून गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बांबे बाग, माता वाला बाग, रेसकोर्स और राजा रोड़ पहुची हैं.
पढे़ं- Save Joshimath Campaign: श्रीनगर पहुंची जोशीमठ के युवाओं की पैदल यात्रा, छात्रों ने किया स्वागत
दरबार साहिब परिसर गुरुवार देर शाम तक पूरी तरह श्रद्धालुओं से पैक हो गया है. देहरादून झंडा जी मेला आयोजन समिति द्वारा शहर की विभिन्न धर्मशालाओं और अन्य स्थानों में संगतों के लिए आवासीय और लंगर की व्यवस्था की गई है. श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने झंडा जी मेला में शामिल होने के लिए आये श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मेला क्षेत्र में सावधानीपूर्वक रहें. अनावश्यक रूप से झंडा जी आरोहण क्षेत्र में भीड़ न लगाएं. पिछली घटनाओं को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह अनुशासन और पूरी सावधानी बरतें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की भी जागरूक करें.
पढे़ं- धनराशि के लिए भटक रहा हरिराम, विभाग ने फर्जी बिल पर कर दिया भुगतान
बता दें झंडा जी मेला आयोजन समिति की ओर से दरबार साहिब में आकर्षक साजो सज्जा का इंतजाम किया गया है. आयोजन समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया पूरे दरबार साहिब परिसर में रात के समय दरबार साहिब की आभा देखते ही बन रही है. चारों ओर से पड़ रही दुधिया रोशनी के बीच गरुद्वारा बेहद मनमोहक और आकर्षक दिखाई दे रहा है.
पढे़ं- Kedarnath Yatra: श्रद्धालुओं के लिए लोकल लैंग्वेज जानने वाले जवानों की होगी तैनाती, रजिस्ट्रेशन प्लान भी तैयार
एसजीआरआर ने शुरू किया मेला अस्पताल: देश के अलग अलग राज्यों और इलाकों से आई संगत और अन्य लोगों के लिए दरबार साहिब परिसर में महंत इन्दिरेश अस्पताल ने अस्पताल मेला शुरू कर दिया है. डॉक्टरों की एक टीम, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट स्टाफ और अन्य मेडिकल सदस्यों के साथ अस्पताल मेला में उपलब्ध है. देश विदेश से आने वाली संगतों और अन्य लोगों के लिए किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मेडिकल टीम मौजूद है. महंत इन्दिरेश अस्पताल ने इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए 3 एम्बुलेंस आयोजन स्थल पर उपलब्ध रखी हैं. बाजार कोतवाली की ओर से भी मेला आयोजन स्थल पर मेला थाना की शुरुआत हो गई है. अस्पताल की ओर से मेला आयोजन स्थल पर निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.