ऋषिकेश: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के निपटने के बाद प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है. टिहरी जिले के चंबा विकासखंड में 123 मतदेय केंद्र हैं. जहां मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं. 21 तारीख को मतगणना 9 चरणों में संपन्न कराई जाएगी.
प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम 21 अक्टूबर को आएंगे. जिसके लिए टिहरी जिले के चम्बा विकासखंड में मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. रिटर्निंग ऑफिसर चम्बा रजा अब्बास ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. जिसके तहत चम्बा विकासखंड में 123 मतदेय केंद्र हैं. मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 21 तारीख को मतगणना 9 चरणों में संपन्न कराई जाएगी.
पढ़ें- मसूरी: पालिका अध्यक्ष और महिला व्यापारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
21 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की जाएगी. बता दें कि 21 तारीख को प्रदेश के 12 जिलों में मतगणना की जानी है.