देहरादून: कोरोना महामारी के बीच आम आदमी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी और विधायक दिनेश मोहनिया के निर्देश पर उत्तराखंड में मजबूत संगठन बनाने के लिए आप नेताओं ने एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को मजबूत संगठन बनाने के लिए विभिन्न जिलों में विधानसभा स्तर और बूथ स्तर पर पार्टी की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राकेश काला ने बताया कि आज संगठन निर्माण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बूथ स्तर पर अब तक की तैयारियों पर मंथन करते हुए विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही कोरोना संकट में प्रदेश की जनता की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत की तरफ से किए जा रहे कार्य पर भी गहन चिंता व्यक्त की गई. चर्चा के दौरान यह कहा गया कि बीते 3 दिनों से लगातार प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय हैं. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में मूकदर्शक बनकर खड़ी हुई है.
पढ़ें: CORONA: कोरोना के साथ जीना होगा, बदलनी होगी जीवनशैली
उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में आप विधानसभा स्तर पर 10 बूथ प्रभारी पर एक जोनल हेड बनाने की प्रक्रिया को लागू करने की रणनीति बनाने जा रही है. इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया को पूरी करते हुए जोनल हेड की सूचियों को प्रस्तुत किया जाएगा.