ETV Bharat / state

जश्न-ए-आजादी के लिए देहरादून में जोरों पर तैयारियां, सुबह 10 बजे सीएम करेंगे ध्वजारोहण - उत्तराखंड न्यूज

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. सावन के अंतिम सोमवार व बकरीद पर्व को लेकर पहले से सक्रिय प्रशासन 15 अगस्त के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है.

तैयारी करते पुलिस के जवान
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 7:15 PM IST

देहरादून: देशभर इन दिनों स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. सूबे की राजधानी देहरादून में भी प्रशासन और पुलिस की टीम तैयारियों में जुटी हुई हैं. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आइटीबीपी, हरियाणा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, पीएसी पुरुष व महिला कम्पनी के अलावा होमगार्ड और पीआरडी के जवान समेत एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देगे. सोमवार को सभी परेड ग्राउंड में तैयारी करते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें- उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी, राज्य के इन 6 जिलों में नहीं है कोई जेल


15 अगस्त की सुबह करीब 9.50 बजे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां करीब 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलन में शहीदों के परिजनों से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके बाद वो प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही उत्तराखंड पुलिस सेवा में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदक (मेडल) देकर सम्मानित करेंगे.

15 अगस्त की तैयारी.

पढ़ें- यात्रियों की जान जोखिम में, ऋषिकेश में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
सुरक्षा के लिहाज से इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष तरह से एहतियात बरतते हुए पुलिस विभाग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद किसी तरह का कोई विघ्न सामने न आये इसको देखते हुए भी सुरक्षा तंत्र पूर्व वर्षों की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरत रहा है. आयोजन स्थल परेड ग्राउंड में भव्य तैयारियों के साथ सुरक्षा का विशेष घेरा तैयार किया जा रहा है.

देहरादून: देशभर इन दिनों स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. सूबे की राजधानी देहरादून में भी प्रशासन और पुलिस की टीम तैयारियों में जुटी हुई हैं. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आइटीबीपी, हरियाणा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, पीएसी पुरुष व महिला कम्पनी के अलावा होमगार्ड और पीआरडी के जवान समेत एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देगे. सोमवार को सभी परेड ग्राउंड में तैयारी करते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें- उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी, राज्य के इन 6 जिलों में नहीं है कोई जेल


15 अगस्त की सुबह करीब 9.50 बजे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां करीब 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलन में शहीदों के परिजनों से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके बाद वो प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही उत्तराखंड पुलिस सेवा में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदक (मेडल) देकर सम्मानित करेंगे.

15 अगस्त की तैयारी.

पढ़ें- यात्रियों की जान जोखिम में, ऋषिकेश में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
सुरक्षा के लिहाज से इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष तरह से एहतियात बरतते हुए पुलिस विभाग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद किसी तरह का कोई विघ्न सामने न आये इसको देखते हुए भी सुरक्षा तंत्र पूर्व वर्षों की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरत रहा है. आयोजन स्थल परेड ग्राउंड में भव्य तैयारियों के साथ सुरक्षा का विशेष घेरा तैयार किया जा रहा है.

Intro:summary_15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परेड को लेकर देहरादून के परेड मैदान में कदमताल का अभ्यास जोर-शोर से,बारिश के मौसम ने तैयारियों पर डाला ख़लल,कदमताल सलीक़े में पुलिस से ज्यादा PRD के जवान दिखे बेहतर..


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जहां देश में जोर शोर से अंतिम चरण पर चल रही हैं वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड मैदान में होने जा रहे स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के लिए भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.. 15 अगस्त कार्यक्रम के मौके पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले परेड कार्यक्रम के लिए सोमवार सुबह से ही बारिश की फुहारों के बीच कदमताल कर जोर-शोर से अभ्यास तैयारियों पूरा करवाया गया। हालांकि इस बीच रेगुलर पुलिस से बेहतर कदमताल करते राज्य के प्रांतीय रक्षा दल नज़र आया। जबकि प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी)वर्ष में 15 अगस्त और 26 जनवरी दो बार ही परेड में शामिल होता है.


Body:राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए एक एक कमांडर और 45-45 कंपनी जवान

देहरादून के परेड मैदान में होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आइटीबीपी, हरियाणा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, पीएससी पुरुष व महिला कम्पनी के अलावा होमगार्ड -पीआरडी जवानों सहित एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय ध्वज सर आते समय सलामी। सलामी के दौरान आइटीबीपी फोर्स से लेकर एनसीसी कैडेट्स तक हर कम्पनी की एक टुकड़ी में एक कमांडर और 45-45 जवान शामिल रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस परेड सलामी की तैयारियों के लिए देहरादून के पुलिस लाइन में 5 अगस्त से उत्तराखंड पुलिस जवानों को अभ्यास कराया जा रहा है वही 10 अगस्त से देहरादून परेड मैदान में शामिल होने वाले सभी तरह के पुलिस जवानों को परेड सलामी तैयारियों को पूरा कराने का कार्य देहरादून पुलिस लाइन RI के नेतृत्व में करवाया जा रहा है।

15 अगस्त में परेड मैदान यह रहेगा कार्यक्रम

15 अगस्त देहरादून परेड मैदान में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में सुबह 9 बजकर 50 मिनट में उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह परेड मैदान पहुंचेंगेजहां वह सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के साथ देश में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों का अभिनंदन करते हुए भेंटवार्ता करेंगे। इसके ठीक बाद 10 बजे मुख्यमंत्री मैदान स्टेज के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे.. इसी दौरान परेड के रूप में शामिल हुए सभी पुलिस दलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री इस मौके पर प्रदेशवासियों के लिए अपने भाषण से संबोधन करेंगे। राज्य वासियों को राष्ट्रीय पर्व शुभकामनाएं व संबोधन करने के बाद मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुलिस सेवा में सराहनीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी व अधिकारियों को पदक (मेडल) देकर सम्मानित करेंगे।
सीएम द्वारा पदक सम्मान वितरण के बाद उत्तराखंड पुलिस अपने पारंपरिक बैंड की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुशायरा करेंगे।
पुलिस बैंड की समाप्ति के बाद शासन प्रशासन द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक कार्यक्रम को परेड मैदान में प्रस्तुत किया जाएगा।


Conclusion:15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए देहरादून के परेड मैदान को तिरंगे के रंग में रंगकर भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है,हालांकि इस बीच भारी बारिश के चलते कई बार तैयारियों में रुकावट भी आ रही है इसके बावजूद देश इस राष्ट्रीय पर्व के लिए सभी तरह की तैयारियों को जोर शोर से सम्पन्न किया जा रहा हैं।
Last Updated : Aug 12, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.