ETV Bharat / state

G20 meeting in Rishikesh: प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, तैयारियों का लिया जायजा - Premchand Agarwal on G20 meeting

ऋषिकेश में 25 से 27 मई के बीच जी 20 के कार्यक्रम होने हैं. यह कार्यक्रम नरेंद्रनगर के एक होटल में होंगे. इसके बाद सभी देशों के प्रतिनिधि परमार्थ निकेतन गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

G20 meeting in Rishikesh
प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:26 PM IST

Updated : May 15, 2023, 7:33 PM IST

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ली रिव्यू मीटिंग

ऋषिकेश: 25 मई को ऋषिकेश में होने वाली जी 20 की बैठक की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जी 20 के लिए शहरी विकास विभाग के मुख्य रूप से पांच काम कराए जाने हैं. जिसके संबंध में मंत्री ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट लगाया जाना, सड़कों को व्यवस्थित करना, गौशाला को मॉडल के रूप में विकसित करने के साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए कुछ इक्विपमेंट्स खरीदे जाने हैं. उन्होंने कहा बैठक जानकारी ली गई कि जी 20 के मद्देनजर 603 पोल लगने हैं, जिसमें जी 20 के फ्लैक्स लगाए जायेंगे, जो कि अगले 20 साल तक के समय को देखते हुए लगाए जाने हैं. इसके अलावा जो अन्य 4 काम हैं वो सभी काम अंतिम चरण में हैं. ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 20 मई तक ये सभी कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएं.
पढे़ं- पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे पौड़ी जिले के प्रमुख मंदिर, 17 मई को होगा शिलान्यास

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके अन्य विभागों से जो संबंधित कार्य किए जा रहे हैं, उनका भी वो जल्द ही निरीक्षण करेंगे. जिससे जी 20 में आने वाले 20 देशों के प्रतिनिधि उत्तराखंड की खूबसूरती से रूबरू हो सकें. ऋषिकेश में आयोजित होने वाले जी 20 के संबंध में प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि 25 से 27 मई तक कार्यक्रम होना है. यह कार्यक्रम नरेंद्रनगर के एक होटल में होना है. इसके बाद परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यही नहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति से प्रतिनिधियों को रूबरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा पूरी भव्यता के साथ ये कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ली रिव्यू मीटिंग

ऋषिकेश: 25 मई को ऋषिकेश में होने वाली जी 20 की बैठक की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जी 20 के लिए शहरी विकास विभाग के मुख्य रूप से पांच काम कराए जाने हैं. जिसके संबंध में मंत्री ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट लगाया जाना, सड़कों को व्यवस्थित करना, गौशाला को मॉडल के रूप में विकसित करने के साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए कुछ इक्विपमेंट्स खरीदे जाने हैं. उन्होंने कहा बैठक जानकारी ली गई कि जी 20 के मद्देनजर 603 पोल लगने हैं, जिसमें जी 20 के फ्लैक्स लगाए जायेंगे, जो कि अगले 20 साल तक के समय को देखते हुए लगाए जाने हैं. इसके अलावा जो अन्य 4 काम हैं वो सभी काम अंतिम चरण में हैं. ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 20 मई तक ये सभी कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएं.
पढे़ं- पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे पौड़ी जिले के प्रमुख मंदिर, 17 मई को होगा शिलान्यास

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके अन्य विभागों से जो संबंधित कार्य किए जा रहे हैं, उनका भी वो जल्द ही निरीक्षण करेंगे. जिससे जी 20 में आने वाले 20 देशों के प्रतिनिधि उत्तराखंड की खूबसूरती से रूबरू हो सकें. ऋषिकेश में आयोजित होने वाले जी 20 के संबंध में प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि 25 से 27 मई तक कार्यक्रम होना है. यह कार्यक्रम नरेंद्रनगर के एक होटल में होना है. इसके बाद परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यही नहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति से प्रतिनिधियों को रूबरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा पूरी भव्यता के साथ ये कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

Last Updated : May 15, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.