देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के बांसवाड़ा बालावाला में एक गर्भवती महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, लेकिन मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. वहीं, पुलिस ने महिला को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने गर्भवती को मृत घोषित कर दिया. रायपुर पुलिस मामले की छानबीन में कर कर रही है.
जानकारी अनुसार पूजा पंवार (29 वर्ष) निवासी शिवपुरी रिंग रोड बालावाला की शादी 5 साल पहले दीपक राज पंवार के साथ ही हुई थी. वर्तमान में वह 3-4 महीने की गर्भवती थी. आज सुबह पारिवारिक विवाद के बाद पूजा पंवार ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. ससुराल के लोगों को जैसे ही इसके बारे में पता चला तो, उन्होंने मायके पक्ष को बुला लिया. जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: Roorkee Fighting Cases: रुड़की में होली के दिन खूब बहा खून, मारपीट में 34 घायल, 11 महिलाएं भी शामिल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा पंवार को 108 से अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने गर्भवती पूजा पंवार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की, लेकिन मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. 3 से 4 महीने गर्भवती पूजा की मौत से ससुराल और मायका पक्ष पर दुखों का पहाड़ टूट गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली.
थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है. पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है.