देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य कारणों के चलते सियासत से दूर हैं. पंत अब इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. पंत के विभागों की जिम्मेदारी उनके उपचार चलने तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संभालेंगे. इसकी जानकारी मुख्य सचिव ने त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्र जारी कर दी है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में लगाई गईं बसें, परेशान ग्रामीणों ने कमिश्नर का किया घेराव
दरअसल, विधानसभा के बजट सत्र के बाद से ही मंत्री प्रकाश पंत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इस बीच उनका दिल्ली और देहरादून के अस्पतालों में इलाज चला लेकिन उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला, इलाज के लिए प्रकाश पंत अब विदेश जा रहे हैं.
बता दें, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के पास वित्त, आबकारी, पेयजल और गन्ना मंत्रालय की जिम्मेदारी है. पंत के लौटने तक उनकी जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पास रहेगी. सोमवार देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी सूचना जारी की.