देहरादून: शारीरिक रूप से अक्षम और अस्वस्थ पेंशनरों को अब जीवन प्रमाम-पत्र बनवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ऐसे पेंशनरों को अब घर पर ही पोस्टमैन की मदद से जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है. एक कॉल पर डाकिया घर आकर आपका प्रमाण-पत्र बना जाएगा.
दरअसल, पेंशनरों को पेंशन जारी करने के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कराना होता है, ऐसे में यह प्रमाण पत्र भविष्य निधि कार्यालय व अधिकृत पेंशन संवितरण और जन सुविधा केंद्रों में बनाए जाते थे. मगर केंद्रों में भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण पेंशनर प्रमाण पत्र बनवाने से बचते थे. क्योंकि इन केंद्रों में जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मौजूद होना आवश्यक होता है.
ये भी पढ़ें : 10वीं और 12वीं के छात्रों की लगेगी वर्चुअल क्लास, जेईई और नीट की भी होगी कोचिंग
अब डाक विभाग के प्रयासों से शारीरिक रूप से अक्षम व अस्वस्थ पेंशनर घर बैठे डाकिए की मदद से जीवन प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं. इस सुविधा से दिव्यांग जनों के साथ ही शारीरिक रूप से अस्वस्थ व वृद्ध पेंशनरों को राहत मिलेगी.