ETV Bharat / state

जोशीमठ को लेकर महेंद्र भट्ट ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, माहरा ने किया पलटवार - Politics started once again in uttarakhand

जोशीमठ भू धंसाव को लेकर एक बार फिर से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. वहीं, इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भट्ट पर जमकर पलटवार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 9:51 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:08 PM IST

जोशीमठ को लेकर महेंद्र भट्ट ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

देहरादून: एक बार फिर से प्रदेश में जोशीमठ भू धंसाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में राजनीति शुरू हो गई है. गौरतलब है कि जोशीमठ भू धंसाव की पीड़ितों का हाल जानने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तराखंड आने वाले थे, लेकिन वह नहीं आए. जिसको लेकर भाजपा को जोशीमठ के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी इसको लेकर पलटवार किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा जिन लोगों को जोशीमठ हमेशा से आपदाग्रस्त दिखाई दे रहा था, उनको आज भी जोशीमठ आपदा ग्रस्त ही दिखाई दे रहा है. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता वहां आना चाहते थे, लेकिन वह अब सांसद भी नहीं रहे. फिर भी मैं उन्हें जोशीमठ आने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. बदरीनाथ जाने के लिए जोशीमठ से ही रास्ता जाता है. ऐसे में वह यहां आएं और अपने नेताओं को भी यह जरूर बताएं कि झूठ बोलने की भी आखिर एक सीमा होती है.
ये भी पढ़ें: एक तरफ संतों ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, दूसरी ओर हिंदुओं से की दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील

वहीं, महेंद्र भट्ट के वार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी पलटवार किया है. माहरा ने महेंद्र भट्ट पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जोशीमठ के हालातों का जायजा लेने के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अलावा वह स्वयं वहां गए थे. जोशीमठ आपदा की चिंताओं को लेकर राष्ट्रीय नेताओं ने भी प्रेस वार्ता की थी. वहीं, राहुल गांधी जोशीमठ के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए भू वैज्ञानिकों को बुलाया और उनसे राय मशवरा किया था. राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को जोशीमठ स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा था.

करन माहरा ने कहा भाजपा के नेताओं को यह बताना चाहिए कि सरकार ने जोशीमठ के लिए अब तक क्या किया है? आज भी वहां कई दिनों से भूख और बारिश से बेहाल लोग बाहर बैठे हुए हैं. ऐसे में सरकार को यह बताना चाहिए कि वहां के निवासी बाहर क्यों बैठे हैं ? उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी विधानसभा की फिक्र नहीं करते हैं, बल्कि कांग्रेस की बात करते हैं. उन्हें अपना घर दिखाई नहीं देता है. माहरा ने कटाक्ष किया कि भाजपा को उत्तराखंड की जनता पर रहम करते हुए, ऐसे अध्यक्ष को हटाकर गंभीर व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहिए.

जोशीमठ को लेकर महेंद्र भट्ट ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

देहरादून: एक बार फिर से प्रदेश में जोशीमठ भू धंसाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में राजनीति शुरू हो गई है. गौरतलब है कि जोशीमठ भू धंसाव की पीड़ितों का हाल जानने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तराखंड आने वाले थे, लेकिन वह नहीं आए. जिसको लेकर भाजपा को जोशीमठ के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी इसको लेकर पलटवार किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा जिन लोगों को जोशीमठ हमेशा से आपदाग्रस्त दिखाई दे रहा था, उनको आज भी जोशीमठ आपदा ग्रस्त ही दिखाई दे रहा है. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता वहां आना चाहते थे, लेकिन वह अब सांसद भी नहीं रहे. फिर भी मैं उन्हें जोशीमठ आने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. बदरीनाथ जाने के लिए जोशीमठ से ही रास्ता जाता है. ऐसे में वह यहां आएं और अपने नेताओं को भी यह जरूर बताएं कि झूठ बोलने की भी आखिर एक सीमा होती है.
ये भी पढ़ें: एक तरफ संतों ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, दूसरी ओर हिंदुओं से की दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील

वहीं, महेंद्र भट्ट के वार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी पलटवार किया है. माहरा ने महेंद्र भट्ट पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जोशीमठ के हालातों का जायजा लेने के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अलावा वह स्वयं वहां गए थे. जोशीमठ आपदा की चिंताओं को लेकर राष्ट्रीय नेताओं ने भी प्रेस वार्ता की थी. वहीं, राहुल गांधी जोशीमठ के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए भू वैज्ञानिकों को बुलाया और उनसे राय मशवरा किया था. राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को जोशीमठ स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा था.

करन माहरा ने कहा भाजपा के नेताओं को यह बताना चाहिए कि सरकार ने जोशीमठ के लिए अब तक क्या किया है? आज भी वहां कई दिनों से भूख और बारिश से बेहाल लोग बाहर बैठे हुए हैं. ऐसे में सरकार को यह बताना चाहिए कि वहां के निवासी बाहर क्यों बैठे हैं ? उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी विधानसभा की फिक्र नहीं करते हैं, बल्कि कांग्रेस की बात करते हैं. उन्हें अपना घर दिखाई नहीं देता है. माहरा ने कटाक्ष किया कि भाजपा को उत्तराखंड की जनता पर रहम करते हुए, ऐसे अध्यक्ष को हटाकर गंभीर व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहिए.

Last Updated : May 16, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.